मुद्रास्फिति के बढ़ने के बाद कई बैंकों ने योजनाओं के तहत ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। बैंकों ने सीनियर सिटीजन और सामान्य लोगों के लिए फिक्स डिपॉजिट में इजाफा कर दिया है। इसके अलावा, RD स्कीम के ब्याज में भी बदलाव किया गया है। आरडी स्कीम की ब्याज बढ़ाने में SBI, HDFC Bank, ICICI Bank और PNB जैसे प्रमुख बैंक शामिल हैं।
क्या होती है आरडी स्कीम?
इस योजना के तहत निवेशकों को हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है, जिस पर संस्था या बैंक की ओर से ब्याज दिया जाता है। आवर्ती जमा (RD) स्कीम पर बैंकों की ओर से अलग-अलग ब्याज दिया जा सकता है। साथ ही इसपर बैंक की ओर से कुछ और सुविधाएं भी मिल सकती हैं। यहां कुछ बैंकों के आरडी स्कीम पर ब्याज की तुलना की गई है।
SBI RD पर ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक आरडी स्कीम पर अलग-अलग टेन्योर के लिए 6.60 प्रतिशत से 6.90 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है, जो 22 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है। बैंक इस योजना के तहत मैच्योरिटी 12 महीने से 120 महीने तक का देता है। इस योजना के तहत एसबीआई बैंक में 100 रुपये कम से कम हर महीने जमा किया जा सकता है।
HDFC बैंक आरडी स्कीम पर ब्याज
HDFC बैंक 4.5 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक का ब्याज 6 महीने से 120 महीने के टेन्योर के लिए दे रहा है, लेकिन शर्त है कि आरडी स्कीम में रेगुलर निवेशित रहें। यह ब्याज दर 8 नवंबर 2022 से प्रभावी है।
ICICI Bank RD ब्याज दर
ICICI बैंक की ओर से आरडी स्कीम पर 4.5 प्रतिशत से लेकर 6.60 प्रतिशत तक का ब्याज 6 महीने से 10 साल के लिए दिया जा रहा है। इस बैंक की आरडी में आप कम से कम 500 रुपये हर महीने निवेश करना होगा। यह बढ़ी हुई ब्याज दर 16 नवंबर से प्रभावी मानी जाएंगी।
पंजाब नेशनल बैंक की RD ब्याज दर
PNB 5.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत का ब्याज दर आरडी स्कीम पर 6 महीने से लेकर 10 साल के निवेश पर रेगुलर कस्टमर के लिए दे रहा है। यह संशोधित ब्याज दर 26 अक्टूबर 2022 से प्रभावी मानी जाएगी। आरडी का भुगतान परिपक्वता पर या अंतिम किस्त जमा करने के एक महीने बाद, जो भी बाद में हो, देय होगा।
कोटक महिंद्रा RD ब्याज दर
कोटक महिंद्रा आरडी ब्याज दर 6 महीने से 10 साल के रेगुलर कस्टमर के लिए 5 फीसदी से 6.4 प्रतिशत दे रहा है। यह ब्याज 14 नवंबर, 2022 से प्रभावी मानी जाएगी।