पैन कार्ड आज के समय में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। बिना इसके इनकम टैक्ट रिटर्न नहीं भर सकते, बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा सकते और किसी भी प्रकार का लोन अप्लाई नहीं कर सकते। ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है। तो आपको जल्दी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। वहीं अगर आपको अर्जेंट में पैन कार्ड की आवश्यकता है तो आपको केवल 10 मिनट में पैन कार्ड भी मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल की मदद से आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

मोबाइल की मदद से मिलता है इंस्टेंट पैन कार्ड – इनकम टैक्स विभाग ने मोबाइल नंबर के जरिए इंस्टेंट पैन की सुविधा काफी दिनों पहले शुरू की थी। इसके जरिए आपको पैपर-पैन की मदद कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती। बल्कि आप मोबाइल पर ही एप्लीकेशन फॉर्म फिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि, कैसे मोबाइल के जरिए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
>> Instant e-PAN कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ‘Instant PAN through Aadhaar’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद आपके सामने ‘Get New PAN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर को दर्ज करें। इसके बाद Captcha दर्ज करें।
>> फिर आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी generate होगा।


>> इसके बाद पैन कार्ड एप्लीकेशन में email ID का ऑप्शन भरें।
>> इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ ई-केवाईसी साझा किया जाएगा।
>> इसके बाद आपका पैन नंबर Generate हो जाएगा।
>> इसके बाद आप Check Status/ Download PAN पर जाकर आधार नंबर सब्मिट करें।
>> इसके बाद मेल आईडी के जरिए आपका पैन का PDF डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: EPF ने बदला नियम: एक साल में लिमिट से ज्यादा किया कंट्रीब्यूशन, तो ब्याज पर देना होगा टैक्स, जानिए डिटेल्स

NSDL की वेबसाइट से भी कर सकते हैं अप्लाई- अगर आपको पैन कार्ड अर्जेंट में नहीं चाहिए। तो आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको नॉर्मल प्रोसेस से ही गुजरना होगा। जिसको पूरा करने के बाद 15 से 20 दिन में आपको पैन कार्ड कोरियर या भारतीय डाक के जरिए घर पर पहुंचा दिया जाएगा।