ग्रोसरी की शॉपिंग करने पर अगर आपको कैशबैक और डिस्काउंट मिले तो आप खरीदारी करने के लिए ऐसे ही माध्यम का चुनाव करना चाहेगे। हाल ही में पैसाबाजार ने कुछ क्रेडिट कार्ड की लिस्ट जारी की है। जिसके जरिए ऑनलाइन ग्रोसरी की शॉपिंग में कैश बैक, डिस्काउंट सहित कई दूसरे ऑफर मिल रहे हैं। आइए जानते है इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में…
आईसीआईसीआई बैंक – Paisabazaar की लिस्ट के अनुसार ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से अमेजन पे पर ग्रोसरी खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक, नॉन-मेम्बर को 3 प्रतिशत कैशबैक इसके साथ ही 100+ पार्टनर मर्चेंट को पेमेंट करने पर 2 प्रतिशत और अन्य ट्रांजैक्शन पर 1 प्रतिशत तक कैशबैक मिलता है।
एक्सिस बैंक – फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट और Myntra पर शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही Cleartrip, Cure.fit, PVR, Swiggy, और उबर आदि का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। इसके अलावा दूसरी वस्तुओ पर 1.5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। इसके अलावा कार्डधारक को 4 डोमेस्टिक लाउंज का उपयोग करने का मौका मिलता है, भारत में पार्टनर रेस्तरां में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। इस क्रेडिट कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपये है।
Standard Chartered Bank – इस बैंक के क्रेडिट कार्ड को यूज करने पर ग्रोफर्स और जोमैटो पर एक महीने में 5 खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा कार्ड होल्डर्स Myntra से शॉपिंग करते है तो उन्हें 20 प्रतिशत डिस्काउंट, डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट और इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। इसके साथ ही डोमेस्टिक होटल की बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलता है। वहीं कार्ड का वार्षिक चार्ज 588 रुपये है।
एसबीआई कार्ड प्राइम – एसबीआई प्राइम कार्ड लेने पर 3 हजार रुपये के ई-गिफ्ट वाउचर ऑफर कर रही है। जो कि खाना, किराना, डिपार्टमेंट स्टोर और फिल्मों पर खर्च किए जा सकते हैं। इसके साथ ही हर 100 रुपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। अगर कार्ड धारक सालाना 3 लाख रुपये का कार्ड से भुगतान करते हैं तो उनकी रीन्यूअल फीस माफ कर दी जाएगी। जबकि एसबीआई कार्ड प्राइम का वार्षिक चार्ज 2,999 रुपये है।