सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया से चर्चा में आए भारतपे के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर ने विवादों के बाद आखिर कंपनी से इस्तीफा दे दिया। अशनीर ग्रोवर ने यह इस्तीफा ईमेल के जरिये कंपनी के बोर्ड को भेजा। जिसमें उन्होंने कंपनी के बोर्ड पर अपमान करने और इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।
बोर्ड को दिए इस्तीफे में अशनीर ग्रोवर ने लिखा कि “बड़े भारी मन के साथ यह लिख रह हूँ, आज मुझे उस कंपनी में इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिसका मैं फाउंडर हूँ। मैं सर ऊँचा करके कहता हूँ आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया एक लीडर के रूप में खड़ी है। दुर्भाग्य से साल 2022 की शरुआत से ही कुछ लोगों के द्वारा मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए गए। वो न सिर्फ मेरी बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।”
अशनीर ग्रोवर ने आगे पत्र में लिखा कि कभी वह भारतीय उद्यमिता का चेहरा हुआ करते थे लेकिन अब मैं अपने निवेशकों और प्रबंधन के खिलाफ लंबी लड़ाई में समय ख़राब कर रहा हूँ। दुर्भाग्यवश इस लड़ाई में प्रबंधन वह खो चुका है जिस पर वास्तव में दांव लगा था, वह है भारतपे। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के प्रबंधन पर अपमानित कने के आरोप लगाए।
बता दें भारतपे के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर का विवादों का साथ दो महीनें पहले शरू हुआ था। जब उनका नायका के आईपीओ में शेयर न मिलने पर कोटक बैंक के कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करने का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कंपनी के बोर्ड ने अशनीर ग्रोवर को मार्च तक की छुट्टी पर भेज दिया था।
अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को कंपनी से वित्तीय अनियमितता बरतने के लिए निकाला गया था। उनके ऊपर कंपनी के फंड को मेकअप का सामान खरीदने, अमेरिका और दुबई की फैमिली ट्रिप पर खर्च करने और अपने निजी स्टाफ को सैलरी देने के लिए उपयोग करने का आरोप है।
अशनीर ग्रोवर का भारतपे में 9.5 फीसदी हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कंपनी के बोर्ड से कुछ दिनों पहले अपनी हिस्सेदारी के बदले 4000 करोड़ रुपए मांगे थे