महंगाई दर के बढ़ोतरी के कारण घर का खर्च और भविष्य की तैयारी केवल सेविंग से संभव नहीं होने वाली है। ऐसे में एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि लोगों को निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए, ताकि उन्हें सेविंग के साथ ही ब्याज का भी लाभ मिले। लोग निवेश की प्लानिंग सरकारी स्कीमों से लेकर बैंक FD में कर सकते हैं। RBI के रेपो रेट बढ़ोतरी के बाद बहुत से बैंकों ने एफडी ब्याज दर में इजाफा किया है।
प्राइवेट और सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में मई 2022 के बाद कई बार परिवर्तन किया है। इस कारण बहुत से बैंक उच्च ब्याज दर का ऑफर कर रहे हैं। इसके साथ ही कई बैंक शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाला स्पेशल एफडी की सुविधा दे रहा है।
वहीं अगर सीनियर सिटीजन की बात करें तो समान्य लोगों के अपेक्षा, इन्हें एफडी पर अधिक ब्याज मिलेगा। यहां कुछ बैंक सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं, जिसमें निवेश कर आप अपने सेविंग फंड को और बढ़ा सकते हैं।
यूनिटी बैंक में एफडी पर ब्याज
एक साल के लिए एफडी ब्याज पर यूनिटी बैंक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.30 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। एक साल से एक दिन और 18 महीने की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दर 7.85 फीसदी है। 18 महीने और दो साल के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए 7.90 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। दो साल से पांच साल पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
RBL बैंक एफडी ब्याज
यह बैंक सीनियर सिटीजन को न्यूनतम 7 से 14 दिन के टेन्योर पर 3.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 725 दिन के लिए अधिकतम 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। समान्य लोगों के लिए बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
ESAF स्माल फाइनेंस बैंक
7 से लेकर 10 साल के टेन्योर पर यह स्माल फाइनेंस बैंक 4.50 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है, जो सीनियर सिटीजन निवेशकों पर लागू होगा। वहीं आम लोगों के लिए यह बैंक 4 फीसदी से लेकर अधिकतम 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
IDBI बैंक की एफडी दरें
यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं आम नागरिकों के लिए 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी का ब्याज एफडी पर दिया जा रहा है।
Ujjivan स्माल फाइनेंस बैंक
यह बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीने के लिए एफडी पर ब्याज कम से कम 3.75 फीसदी से लेकर अधिकतम 8 फीसदी तक का ब्याज दर दे रहा है।
बंधन बैंक
आम नागरिकों के लिए यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर ब्याज कम से कम 3 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। वहीं इस टेन्योर के दौरान सीनियर सिटीजन को यह बैंक न्यूनतम 3.75 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है।