Public Provident Fund : पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर निवेश करने का बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको निवेश सुरक्षित तो रहता है बल्कि आपको यहां बेहतर रिटर्न भी मिलता है। वहीं पीपीएफ अकाउंट आप बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक की विजिट करनी होगी। लेकिन देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घर बैठे पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा मुहैया करा रही है। अगर आप भी इस सर्विस का फायदा उठा कर एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि, किस प्रोसेस के जरिए आप एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।
PPF पर मिलती है इतनी ब्याज – पब्लिक प्रोविडेंट फंड मे इस समय 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दी जा रही है। आपको बता दें लंबी अवधि के निवेश के लिए पीपीएफ योजना में निवेश करना सबसे बेहतरीन विकल्प होता है। इसमें अच्छी ब्याज के अलावा दूसरे फायदे भी मिलते हैं। पीपीएफ अकाउंट में किए गए निवेश पर मिलने वाली ब्याज इनकम टैक्स से फ्री होती है। इसके अलावा सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश और मैच्योरिटी का पैसा भी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आता।
PPF अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट – पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। जिसमें नामांकन फॉर्म, पासपोर्ट साइज के फोटो, पैन नंबर, पहचान पत्र (जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है) की जरूरत होगी। आइए जानते हैं कि, कैसे आप घर बैठे एसबीआई में आपना पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।
एसबीआई में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने का प्रोसेस
>> सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट ऑनलाइनएसबीआई डॉट कॉम पर लॉग इन करना होगा।
>> इसके बाद रिक्वेस्ट एंड इंक्वायर्स टैग पर जाएं और न्यू पीपीएफ अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करें।
>> यहां पीपीएफ खाते के लिए आवेदन करें वाले विकल्प पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: PPF में ऐसे दोगुना कर सकते हैं निवेश, टैक्स बचत के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न, जानिए सबकुछ
>> यहां स्क्रीन पर जो जानकारी मांगी गई हैं उन्हें भरें।
>> इसके बाद जिस ब्रांच में पीपीएफ अकाउंट खुलवाना है उसका ब्रांच कोड डाले।
>> इसके बाद नामांकित डिटेल दर्ज करके सबमिट करें।
>> इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे भरकर फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर बैंक की ब्रांच में जाए और केवाईसी पूरी करें।