देश के सबसें कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शनिवार, 15 अगस्त को एफडी और सेविंग बैंक अकाउंट दोनों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। SBI की यह ब्याज दर बढ़ोतरी की वजह 30 सितंबर, 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में पॉलिसी रेपो दर 50 आधार अंकों (bps) से 5.9 फीसदी होने के कारण है।
गौरतलब है कि एसबीआई समेत सभी बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर की पेशकश करते हैं। हाल ही में आरबीआई के रेपो रेट में बार-बार बढ़ोतरी के कारण कई बैंकों के सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में भी परिवर्तन हुआ है। SBI ने एफडी पर ब्याज दरों में 20 आधार अंकों और सेविंग अकाउंट पर 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं कौन -कौन से बैंक आपको सेविंग पर अधिक रिटर्न देते हैं।
एसबीआई बचत खाता ब्याज दरें (SBI Saving Account Interest Rate)
सेविंग अकाउंट 10 करोड़ रुपये तक के जमा पर एसबीआई ब्याज दर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, 10 करोड़ और उससे अधिक की रकम पर एसबीआई ने ब्याज दर को 25 बीपीएस बढ़ाकर 2.75 फीसदी प्रति वर्ष से 3.00 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है।
HDFC बैंक बचत खाता दरें
वहीं अगर आप एचडीएफसी बैंक में बचत बैंक खाता खोलते हैं तो आपको इसप ब्याज दर तिमाही आधार पर दिया जाएगा। बैंक ने को 6 अप्रैल, 2022 को सेविंग अकाउंट पर ब्याज संशोधित किया गया है। बचत खाते में 50 लाख रुपये से कम की शेष राशि पर एचडीएफसी बैंक 3.00 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है और 50 लाख से अधिक के बचत खाते की शेष राशि पर बैंक 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर दिया जाएगा।
ICICI बैंक बचत खाता दरें
आईसीआईसीआई बैंक के बचत खातों के लिए ब्याज दर 4 जून 2020 से प्रभावी है। ICICI बैंक दिन के अंत में बचत खाते की शेष राशि के लिए 50 लाख रुपये से कम के लिए 3.00 प्रतिशत ब्याज दर और 50 लाख से अधिक राशि और अंत में शेष राशि के लिए 3.50 प्रतिशत का ब्याज दर प्रदान करता है।
एक्सिस बैंक बचत खाता ब्याज दर
एक्सिस बैंक ने 1 जून, 2022 तक बचत खातों पर ब्याज दर में संशोधन किया था। बैंक 50 लाख रुपये और उससे कम राशि पर 3.0 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर देता है। 50 लाख और 800 करोड़ की राशि पर एक्सिस बैंक प्रति वर्ष 3.50 फीसदी की ब्याज दर देगा।