टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। जिसकी कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगर बात बीते 10 सालों की बात करें तो यह रिटर्न कई हजार फीसदी है। अगर बात टाटा एजेक्सी लिमिटेड की करें तो कंपनी ने निवेशकों को 10 सालों में 4600 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया था उसकी वैल्यू 47 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी है।
10 साल में 4600 फीसदी का दिया रिटर्न
टाटा एलेक्सी ने बीते 10 साल में 4600 फीसदी का रिटर्न दिया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के अनुसार दस साल पहले यानी 9 सितंबर 2011 को कंपनी का क्लोजिंग प्राइजिंग 104.78 रुपए था। वहीं आज यानी 9 सितंबर 2021 को कंपनी का क्लोजिंग प्राइस 4926 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 47 गुना की तेजी देखने को मिली है।
एक लाख रुपए के बन गए 47 लाख रुपए
अगर किसी निवेशक ने दस साल पहले 104.78 रुपए हिसाब से एक लाख रुपए के शेयर खरीदे होंगे तो निवेशक को 954 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्यू 4926 रुपए के हिसाब से 47,01,279 लाख रुपए हो गए होंगे। यानी कंपनी ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
आज भी देखने को मिली तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज कंपनी के शेयरों में आज 1.47 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं बीते एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि बीते 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 83 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं मौजूदा साल में यह रिटर्न 164 फीसदी का देखने को मिला है। बीते एक साल में कंपनी का रिटर्न 291 फीसदी का रहा है। वहीं बीते पांच साल में कंपनी ने निवेशकों 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
एक्सपर्ट की सलाह से करें निवेश
हम आपको यहां पर किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। शेयर बाजार में निवेश सेबी से रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही करना चाहिए। बिना किसी एक्सपर्ट से सलाह लिए बगैर निवेश करना नुकसानदेह भी हो सकता है। शेयर बाजार में जोखिम भी ज्यादा होता है। ऐसे में एक्सपर्ट इक्विटी में लांग टर्म तक निवेश की सलाह देते हैं।