शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली देखने को मिली है। जिसकी वजह से रतन टाटा की कंपनी टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है। वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। आज कंपनी के शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 16.15 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। वहीं निवेशकों को भी नुकसान हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं शेयर बाजार में दोनों कंपनियों के आंकड़ें किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं।
टीसीएस के शेयरों में आई गिरावट
देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ यानी करीब 58 रुपए की गिरावट गिरकर 3779 रुपए पर बंद हुआ है। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है। आज कंपनी के मार्केट कैप में 21436 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 13,97,871.51 करोड़ रुपए पर आ गया है।
रिलायंस के शेयरों में तेजी
वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के दिन काफी अच्छे चल रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 0.90 फीसदी की तेजी यानी 22.85 रुपए प्रति शेयर बढ़कर 2548.05 रुपए पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2565 रुपए के साथ ऑल टाइम पर भी पहुंचा। जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में करीब 15 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। आज कंपनी का मार्केट कैप 16.15 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
शेयर बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट
आज शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के शेयरों में 410 अंकों की गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से सेंसेक्स 60 हजार अंकों से नीचे आते हुए 59667.60 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि आज सेंसेक्स की शुरूआत 60285 अंकों के साथ हुई थी। एक दिन पहले सेंसेक्स 60077 अंकों पर हुआ था। अगर बात मार्केट कैप की करें तो 142134.38 करोड़ रुपए नुकसान हुआ है। यही निवेशकों का भी नुकसान है।