टाटा ग्रुप की कंपनियों ने बीते एक साल में निवेशकों को खूब मालामाल किया है। इस दौरान निवेशकों की कमाई भी खूब हुई है। आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल से अब तक टाटा कंपनियों के शेयरों ने 100 फीसदी या उससे ज्यादा का ही रिटर्न दिया है। वहीं टाइटन कंपनी इस मामले में थोड़ा पीछे रह गई है। टाइटन लिमिटेड की ओर से निवेशकों को एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा और 100 फीसदी से कम ही रिटर्न दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी के शेयरों को देश के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियों से कम किया है। जबकि टाइटन के शेयर झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल था। आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 0.25 फीसदी की हिस्सेदारी घटाई है। जानकारी के अनुसार यह लगातार तीसरी तिमाही है जब उन्होंने टाइटन से अपनी हिस्सेदारी कम की है। आइए आपको भी बताते हैं निवेशकों की ओर से कंपनी को किस तरह का रिटर्न हासिल हुआ है।
बीते एक साल में 82 फीसदी का दिया रिटर्न : करीब एक साल पहले यानी16 अप्रैल 2020 को कंपनी का शेयर प्राइस 941.80 रुपए था। जो आज 1710 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर चला गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयर में 82 फीसदी 768.20 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। वैसे कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 1800 रुपए है। यह प्राइस 25 जून 2021 को पहुंचा था।
94 हजार के बन गए 1.71 लाख रुपए : अगर किसी निवेशक ने 16 जुलाई 2020 को को 941.80 रुपए के हियाब से 100 शेयर खरीदे होंगे तो उन्हें 94180 रुपए खर्च किए होंगे। जिसकी वैल्यू आज 1,71000 रुपए बन गए हैं। यानी एक साल में निवेशकों को 100 शेयरों में 76,820 रुपए का फायदा हुआ है।
आज कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रहा है उतार-चढ़ाव : आज कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पर टाइटन का शेयर 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 1698.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 1700 रुपए पर खुला था और 1710 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा था।