पोस्ट ऑफिस की सभी फायदे का सौदा है, कारण है बैंक एफडी और आरडी जैसे अकाउंट में ब्याज दरें कम मिलना। वहीं दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं 6.50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रही हैं। ऐसी ही एक योजना है टाइम डिपोजिट स्कीम। जो कम ब्याज के दौर में जबरदस्त रिटर्न दे रही है। खास बात तो ये है कि यह योजना देश के लीडिंग बैंकों की तुलना में आम लोगों को ज्यादा फायदा पहुंचा रही है।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम को फिक्स्ड डिपोजिट का जुड़वा भाई ही समझा जाता है। इस अकाउंट में आप एक हजार से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। उसके बाद आप 100 से मल्टीपल में जितनी चाहे रकम को निवेश कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इस स्कीम की खास बातें।
इतना मिलता है ब्याज : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम में एक, दो और तीन साल के लिए ब्याज दर 5.5 फीसदी ब्याज मिलता है। जबकि आप निवेश पांच साल के लिए करते हैं तो यह ब्याज दर6.7 फीसदी तक पहुंच जाती है। वहीं दूसरी ओर बैंक एफडी का रेट 5 फीसदी है। एसबीआई की एफडी की बात करें तो 1 से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 5 फीसदी रिटर्न मिलता है। जबकि 5 साल के लिए ब्याज दर 5.40 फीसदी है। बाकी बैंकों की बात करें तो एफडी की दरें 5 फीसदी से नीचे हैं।
मिलती है टैक्स छूट : पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार टाइम डिपोजिट में पांच साल के निवेश पर आपको इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। वहीं इसमें सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। आप नाबालिग के नाम पर गार्जियन अकाउंट भी खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम पर भी अकाउंट चला सकता है।