पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जिनमें निवेश कर मोटा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। आज हम पोस्ट ऑफिस की उस निवेश योजना का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसमें खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेश किया हुआ है। इस स्कीम का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें किेतना ही निवेश किया जा सकता है। पांच साल की मैच्योरिटी वाली इस स्कीम को अगले पांच सालों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
अगर बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करें तो 2014 से लेकर 2019 के बीच तक उन्होंने इसमें 7,61,466 रुपए का निवेश किया हुआ है। जिसकी जानकारी उनके इलेक्शन एफिडेविट से मिली है, जो उन्होंने 2019 में वाराणसी में लोक सभा चुनाव लड़ने से पहले इलेक्शन कमीशन को दिया था। उन्होंने 13986 रुपए प्रति सर्टिफिकेट के हिसाब से 10 में निवेश किया था। 2016 में उन्होंने 10 सर्टिफिकेट में और निवेश किया। उस समय एक एनएससी के उन्होंने 12782 रुपए दिए। 2017 में उन्होंने अपने निवेश जबरदस्त इजाफा किया दो एनएससी खरीदे। जिनकी कीमत 1,73,333 रुपए और 1,69,280 रुपए थी। 2019 में उन्होंने 1,51,173 रुपए का निवेश किया था।
एफडी से ज्यादा ब्याज : पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में फिक्स्ड डिपोजिट से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। मौजूदा समय में एनएससी पर सालाना 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। जबकि एसबीआई एफडी पर 6 फीसदी से कम ब्याज देता है। खास बात तो ये है कि सालाना आधार पर इसे कंपाउंड किया जाता है। भुगतान 5 साल की मैच्योरिटी पर ही किया जाता है। वैसे इस स्कीम को पांच साल पूरा होने के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
निवेश की कोई सीमा नहीं : एनएससी में निवेश के पांच ऑप्शन अवेलेबल हैं। एक सर्टिफिकेट 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए, 5000 रुपए और 10,000 रुपए के मूल्य में उपलब्ध है। इस स्कीम में कम से कम 100 रुपए का निवेश जरूरी है। इस योजना में निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 6.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के बाद करीब 21 लाख मिल जाएंगे। वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के तहत एनएससी में 1.5 लाख रुपए सालाना तक के निवेश पर टैक्स कटौती लाभ मिलता है।