पोस्‍ट ऑफिस के साथ ही बैंक में भी ग्राहक आसानी एफडी खाता खोल सकते हैं। अभी हाल में ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक अपनी FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। सावधि जमा खाता या एफडी खाता में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्‍प माना जाता है। इस योजना के तहत निवेश की गई रकम पर अच्‍छा रिटर्न की भी पेशकश की जाती है। हालाकि इसके ब्‍याज दरों में तिमाही पर परिवर्तन होता रहता है।

वहीं डाकघर सावधि जमा योजनाएं बैंक एफडी के समान हैं। डाकघर एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक की अवधि के लिए सावधि जमा की पेशकश करते हैं। बैंक एफडी की तरह, निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट की अवधि के दौरान गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं। तीन साल के लिए एक साल की सावधि जमा के लिए, यह 5.5% की ब्याज दर प्रदान करता है। पांच साल के सावधि जमा खाते के लिए, डाकघर 6.7% की ब्याज दर प्रदान करता है।

डाकघर द्वारा पेश की गई सावधि जमा योजना पर ब्‍याज
1 साल के निवेश पर 5.5%, 2 साल के लिए निवेश करने पर आपको 5.5% और 3 साल के लिए निवेश करने पर भी 5.5% रिटर्न दिया जाता है। जबकि 5वर्ष तक कोई नागरिक निवेश करता है तो उसे 6.7% तक का रिटर्न प्राप्‍त होता है।

SBI FD पर ब्‍याज
7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक देती है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% तक 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलते हैं। ये दरें 15 फरवरी 2022 से लागू की जा रही हैं। समान्‍य ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन तक के निवेश पर 2.9 फीसद रिटर्न दिया जाता है। वहीं 46 दिन से 179 दिन तक के निवेश पर 3.9 फीसद रिटर्न मिलता है। 180 दिन से 210 दिन तक निवेश पर 4.4 प्रतिशत रिटर्न मिलता है। इसके आगे 211 दिन से 1 वर्ष से कम तक के निवेश पर 4.4 फीसद रिटर्न दिया जाता है।

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम तक के निवेश पर 5.1 फीसद, 2 साल से 3 साल से कम तक के निवेश पर 5.2 फीसद, 3 साल से 5 साल से कम तक के निवेश पर 5.45 फीसद और 5 साल और 10 साल तक के निवेश पर 5.5 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाता है। एफडी में निवेश पर ग्राहकों को आयकर की धारा 80 सी के तहत छूट दी जाती है।