केंद्र की मोदी सरकार की ओर वैसे तो किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हुई हैं, लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi ) योजना का अपना अलग ही महत्व है। इस योजना में किसानों को 6 हजार रुपए कैश सालाना उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। जिससे पहले किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। अगर आपने अभी तक इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आज ही करा लें, क्योंकि इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने का आज आखिरी दिन है। वर्ना 4 हजार रुपए का नुकसान हो सकता है।
योजना के अनुसार एलिजिबल किसान 30 जून से पहले पीएम किसान सम्मान निधि में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उन्हें 4000 रुपए मिल सकते हैं। लेकिन यह एक साथ नहीं मिलेंगे। अगर आवेदन एक्सेप्ट हो जाता है तो जुलाई में 2000 रुपए की पहली किस्त मिलेगी। उसके बाद अगली 2000 रुपए की किस्त अगस्त में मिल जाएगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर यह योजना क्या है और इस योजना में किस तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
आखिर क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना : इस योजना को केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया था। जिसके तहत किसानों के खातों में डायरेक्ट कैश पहुंचाया जा सके। इस योजना के तहत किसानों को 2000-2000 रुपयों की किस्तों में साल में तीन बार 6000 रुपए दिए जाते हैं। योजना की पहली पहली किस्त 10.34 करोड़ किसानों को दी जा चुकी है। जो किसान रह गए हैं उनके लिए 31 जुलाई तक का समय है।
इस तरह से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन : सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद फॉर्मर कॉर्नर के ऑप्शन में न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। नया पेज खुलने पर किसान को आधार नंबर और कैप्चा टाइप करना होगा। जिसके बाद आपसे पर्सनल जानकारी हासिल की जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि आधार कार्ड के बिना आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।
किन किसानों को मिलता है फायदा : जिन कियानों ने अभी तक किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वो आज यानी 30 जून की लास्ट डेट को करा सकते हैं। 30 जून के पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को पहली किस्त जुलाई में और दूसरी किस्त में अगस्त में जारी की जाएगी। यानी किसानों को 4000 रुपए का फायदा मिल जाएगा। वैसे रजिस्ट्रेशन करने पर उन्हीं किसानों को फायदा होगा जिनको अभी तक किस्त का रुपया नहीं मिला है।