केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह कई योजनाएं चला रही है। जिसमें किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। ठीक ऐसी ही एक योजना है। जिसका नाम है किसान ट्रैक्टर योजना। इसमें किसान आधी कीमत पर खेती के लिए ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। दरअसल इस योजना में केंद्र सरकार नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है। जिसके लिए किसानों को मामूली कागजी कार्रवाई करनी होती है। आइए जानते है किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ पान के लिए क्या करना होगा।
जानें क्या है पीएम किसान ट्रैक्टर योजना – किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर चाहिए होता है। देश में कई ऐसे किसान है जो आर्थिक तंगी के कारण ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते। वह या तो किराए पर ट्रैक्टर लेते हैं या बैल के जरिये खेती करते हैं। ऐसे ही किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत किसानों को आधे दाम पर ट्रैक्टर मिलता है।
50 फीसदी मिलती है सब्सिडी – किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी मुहैया कराती है। इसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और वह भी आधी कीमत पर बाकी का आधा पैसा सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है। कई राज्य सरकारें किसानों को अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20 से 50 फीसदी तक सब्सिडी मुहैया कराती है।
कैसे उठाएं फायदा – सरकार उन्हीं किसानों को सब्सिडी देती जो 1 ट्रैक्टर खरीदते हैं। यानी 1 ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी। इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
किन्हें मिलेगी सब्सिडी – महिला किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को सबसे पहले ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिलती है। हालांकि, सामान्य श्रेणी में आने वाले किसानों को राज्य सरकार ने नियमों के मुताबिक ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिलती है।