अगर आपने भारतीय जीवन बीमा की पॉलिसी ले रखी है और आपको किसी काम के लिए कर्ज लेने की जरूरत है। तो आप एलआईसी की पॉलिसी पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसकी सुविधा एलआईसी की ओर से दी जा रही है। आपको बता दें एलआईसी पॉलिसी पर लेने वाले पर्सनल लोन में ब्याज की दर सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में काफी कम होती है। आइए जानते हैं एलआईसी की पॉलिसी पर मिलने वाले पर्सनल लोन के बारे में….

पर्सनल लोन पर LIC इतने फीसीदी लेती है ब्याज – भारतीय जीवन बीमा निगम अपने पॉलिसी होल्डर को 9 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया कराती है और लोन की अवधि 5 साल तक होती है। जो कि सरकारी और प्राइवेट बैंक से काफी कम है। वहीं लोन की रकम आपकी मासिक सैलरी पर निर्भर करती है।

यहां मिलने वाले पर्सनल लोन की खास बात यह है कि अगर आप लोन अवधि से पहले भुगतान करते हैं तो चार्ज शून्य है। यानी कि अवधि से पहले लोन चुकाने पर बाद में अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता।

कितने रुपये देनी होगी EMI – अगर आप एक साल के लिए एक लाख रुपये का लोन लेते हैं। तो आपको 8745 रुपये की EMI देनी होगी। वहीं 2 साल की अवधि के लिए आपको 4568 रुपये की EMI देनी होगी। ठीक इसी तरह से 5 साल की अवधि के लिए आपको 2076 EMI देनी होगी।

5 लाख के लोन पर देनी होगी इतनी EMI – अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको एक साल की अवधि के लिए 44191 रुपये की EMI देनी होगी और 2 साल की अवधि के लिए 23304 रुपये की EMI देनी होगी। इसके साथ ही 3 साल की अवधि के लिए 18472 रुपये और 4 साल के लिए 15000 रुपये की EMI देनी होगी। साथ ही 5 साल के लिए आपको 12197 रुपये की EMI देनी होगी।

यह भी पढ़ें: फीचर फोन यूजर्स भी कर सकेंगे UPI payment, RBI ने जल्द On-device वॉलेट लाने का किया एलान

कैसे मिलेगा LIC से लोन – एलआईसी पॉलिसी होल्डर अगर पर्सनल लोन लेना चाहता है। तो इसके लिए एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां आप ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल कर साइन करके स्कैन करें और एलआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। इसके बाद बीमा निगम की ओर से आपकी एप्लीकेशन वेरिफाई की जाएगी और लोन जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की पूरी राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी।