पहचान के लिए जहां आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है वहीं फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और इनकम टैक्ट रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। कई बार बहुत से लोगों के पैन कार्ड में फोटो साफ नहीं आता।

इसकी सबसे बड़ी वजह होती है कि, फॉर्म में आप जो फोटो लगाते है उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती। अगर आपके पैन कार्ड में भी फोटो ब्लर है तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में….

पैन कार्ड में होते हैं ये फीचर्स – पैन कार्ड में 10 नंबर का एक यूनिक नंबर होता है। जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में दर्ज होता है। इसी नंबर के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को ट्रेस करता है। वहीं कई बार तकनीकी खामी की वजह से भी फोटो ब्लर हो जाता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसे आसानी से बदला जा सकता है। इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते हैं।

पैन कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए प्रोसेस

>> सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NDLS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
>> यहां आपको दो विकल्प ‘अप्लाई ऑनलाइन’ और ‘रजिस्टर्ड यूजर’ दिखाई देंगे।
>> जिसमें से आपको नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना है या मौजूदा पैन कार्ड में बदलाव करना है वाले ऑप्‍शन का चयन करना होगा।
>> अब बदलाव के लिए ‘मौजूदा पैन में सुधार’ (correction in existing PAN) का चयन करें।
>> इसके बाद कैटेगरी टाइप का चयन करें, इसमें आप इंडिविजुअल ऑप्शन को चुन सकते हैं।
>> यहां आपको नीचे मांगी जाने वाली पूरी डिटेल्स देनी है, फिर कैप्चा कोड (Capcha Code) डालकर सबमिट करें।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद अपने PAN Card में बदलना चाहते हैं नाम व पता, तो इन स्‍टेप्‍स को जरुर जानिए


>> अब KYC ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
>> अब यहां आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आप फोटो और सिग्नेचर मिसमैच, दोनों में से किसी एक का चयन करें।
>> आपको अपने पेरेंट्स की पूरी डिटेल देनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
>> पूरी डिटेल भरने के बाद यूजर्स को आईडी प्रूफ समेत अन्य डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता है।
>> अब डिक्लेरेशन पर टिक करें और फिर फॉर्म सब्मिट करें।
>> फॉर्म प्रिंटआउट की एक कॉपी इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेज दें।