सार्वजानिक क्षेत्र की तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। मित्तल इस पद पर सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘अलका मित्तल एक जनवरी 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।’’

सुभाष कुमार की जगह लेंगी अल्का – सुभाष कुमार ओएनजीसी के डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस थे जो कि 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हुए हैं। उन्हीं की जगह अल्का मित्तल को ओएनजीसी का सीएमडी बनाया गया है। आपको बता दें सुभाष कुमार को पिछले साल अप्रैल में सीएमडी का पद दिया गया था।

अल्का मित्तल ने 1985 में ज्वांइन की ONGC – अल्का मित्तल ने 1985 में बतौर ट्रेनी ओएनजीसी में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं अल्का मित्तल इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट और HRM में एमबीए है। साथ ही उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस स्टडीज में पीएचडी की हुई है। वहीं अल्का मित्तल 2018 से ओएनजीसी में डायरेक्टर HR के पद पर काम कर रही थी।

ONGC में इन पदों पर रही नियुक्त – अल्का मित्तल ओएनजीसी में HR डायरेक्टर बनने से पहले ONGC में ही स्किल डेवलपमेंट की चीफ थी। आपको बता दें ONGC के इतिहास में वह पहली महिला हैं जिन्हें फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: देश में सबसे सस्ती Electric Car कहां मिलेगी? इस जगह 2.5 लाख तक सब्सिडी, जानें- ऑफर डिटेल्स

ONGC भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी – यह भारत मे कच्चे तेल और गैस के उत्पादन में 71% का योगदान करती है। ONGC की 20 देशों, अजरबेजान, बंग्‍लादेश, ब्राजील, कोलंबिया, इराक, इजरायल, ईरान, कज़ाकिस्‍तान, लीबिया, मोजाम्बिक, म्‍यांमार, नामीबिया, रूस, दक्षिणी सूडान, सूडान, सीरिया, यूनाइटेड अरब अमीरात, वेनेजुएला, वियतनाम और न्‍यूजीलैंड में 41 परियोजनाओं में सहभागिता है। ONGC की की स्थापना 1993 में की गई थी।

(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)