आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जबकि आज कंपनी के शेयर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे हैं। पहली बार कंपनी का शेयर 2700 रुपए के लेवल को पार कर गया है। वहीं रिलायंस मार्केट कैप भी रिकॉर्ड लेवल पर आ गया है। वैसे बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट भी देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस साल रिलायंस का शेयर निवेशकों को करीब 37 फीसदी का रिटर्न यानी प्रति शेयर 700 रुपए से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
आज रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा रिलायंस का शेयर
आज कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी का शेयर 2724.70 रुपए प्रति शेयर के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। यानी शुक्रवार के मुकाबले कंपनी का शेयर करीब 54 रुपए तेजी के साथ उछल गया। उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दिन 2645.05 रुपए के साथ दिन के लोएस्ट लेवल पर भी चला गया। कारोबार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 2651.15 रुपए पर बंद हो गया।
इस साल 37 फीसदी का दिया रिटर्न
वहीं बात इस साल की करें तो रिलायंस के शेयरों में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत होने पर कंपनी का शेयर 1987.15 रुपए पर था। जिसमें 37 फीसदी के इजाफे के साथ 737.55 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 100 शेयर हैं उन्हें इस साल 73755 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। आने वाले दिनों में रिलायंस के शेयरों में और तेजी देखने को मिल चुकी है।
18 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ कंपनी का मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस पीपी के शेयर आज जब ऊंचाई पर पहुंचे तो कंपनी का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। आंकड़ों के अनुसार जब रिलायंस का शेयर 2724.70 रुपए पर पहुंच तो कंपनी का मार्केट कैप 1727308.06 रुपए पर था और रिलायंस पार्टली पेड शेयरों का प्राइस 2084.10 रुपए के साथ ऊंचाई पर था तो कंपनी का मार्केट कैप 87893.81 करोड़ रुपए पर आ गया था। इन दोनों को मिला दिया जाए तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1815201.87 करोड़ रुपए हो गया।