भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को बीमा के साथ ही एक अच्‍छा परिपक्‍व राशि भी देती है। इसके पॉलिसी प्‍लान में निवेश के विकल्‍प मौजूद हैं, जिसमें आप निवेश कर अच्‍छा मुनाफा पा सकते हैं। एलआईसी पॉलिसी धारकों के सुविधा के लिए समय- समय पर पॉलिसी के बारे में जानकारी और उससे संबंधित कार्य के बारे में जानकारी देता रहता है।

LIC ने पॉलिसीधारकों से अपील की है कि वे समय पर दावों के निपटारें के लिए जरूरी कार्य जल्‍द कर लें। क्‍योंकि समय पर कार्य नहीं करने की वजह से बीमा का पैसा या फिर परिपक्‍वता का पैसा अटक सकता है। इसी के मद्देनजर LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। आइए जानते हैं दावो का निपटारा यानी कि क्‍लेम सेटलमेंट करने के लिए क्‍या करना होता है।

क्‍लेम सेटलमेंट के लिए क्‍या जरूरी

  • परिपक्‍वता की तारीख पूरा होने पर कुछ दस्‍तावेजों को जमा करना होता है। साथ ही उसका जांच भी कराना अनिवार्य है।
  • इसके लिए किसी भी एलआईसी के नजदीकी शाखा में जा सकते हैं।
  • बैंक खाता विवरण (एनईएफटी) उपलब्‍ध कराएं। एनईएफटी फॉर्म आप एलआईसी कार्यालय या फिर बीमा कंपनी की वेबसाइट से प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • एनईएफटी फॉर्म या विवरण को आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • दावा विमुक्ति पत्रक और पॉलिसी दस्‍तावेज जमा करें।
  • केवाईसी कराएं और निवास के पते, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि को भी अपडेट करें।
  • सभी जरूरी चीजों के साथ संबंधित कार्यालम में जाकर क्‍लेम सेटलमेंट किया जा सकता है।

सहायता के लिए करें संपर्क
अगर आपको क्‍लेम से संबंधित कोई अन्‍य जानकारी चाहिए या फिर कोई समस्‍या आए तो आप LICHELP फॉर्मेट में टाइप करके 9222492224 पर SMS कर सकते हैं। या फिर आप licclaims@licindia.com पर ईमेल कर सकते हैं।