भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक लोकप्रिय बीमा कंपनी है, जो हर वर्ग के लिए बीमा पेश करती है। इसके साथ ही अगर बीमाकर्ता चाहे तो निवेश भी कर सकता है। इसमें बाजार का जोखिम नहीं होता है। हाल ही में LIC ने धन संचय पॉलिसी पेश की थी, ताकि बीमा का लाभ ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को दिया जा सके। धन संचय पॉलिसी पॉलिसी में बीमाकर्ता को गारंटीड रिटर्न का लाभी मिलता है।

LIC धन संचय पॉलिसी क्या है?

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन की धन संचय पॉलिसी एक गैर-लिंक्ड, गैर-पार्टिसिपेट लेने वाली, पर्सनल, सेविंग, जीवन बीमा योजना है, जो सुरक्षा और बचत दोनों देती है। यह योजना पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता देती है। यह गारंटीड इनकम भी प्रदान करता है। साथ ही पेय ऑफ अवधि, मैच्‍योरिटी का भी लाभ देती है।

इस योजना के तहत आप एनुअल प्रीमियम का विकल्‍प चुन सकते हैं। जिसमें पॉलिसी धारक करों को छोड़कर, राइडर प्रीमियम, अतिरिक्त प्रीमियम व मॉडल प्रीमियम के लिए प्रीमियम व लोडिंग प्रीमियम यदि हो तो चुन सकते हैं। वहीं अगर सिंगल प्रीमियम पॉलिसीधारक द्वारा चुनी है तो टैक्स, राइडर प्रीमियम, अतिरिक्त प्रीमियम अंडरराइटिंग, यदि कोई हो तो चुनना होगा। प्रीमियम की राशि 1000 के गुणाकों में जमा करनी होती है।

इस पॉलिसी में 22 लाख रुपए का कैसे मिलेगा लाभ

LIC धन संचय पॉलिसी नियमित या वार्षिक प्रीमियम भुगतान के आधार पर लाभ के चार विकल्प प्रदान करती है। नियमित व सीमित प्रीमियम भुगतान के मामले में विकल्प A: स्तर आय लाभ और विकल्प B: बढ़ती आय लाभ ले सकते हैं।

वहीं एकल प्रीमियम भुगतान के मामले में C: सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट और D: लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम कवर का लाभ उठा सकते हैं।

विकल्प A और B के मामलों में, एलआईसी धन संचय पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु पर न्यूनतम बीमा राशि 3.30 लाख रुपए है, जबकि विकल्प C के लिए यह 2.50 लाख रुपए है। विकल्प D के लिए, जो कि लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम कवर है, मृत्यु पर न्यूनतम बीमा राशि 22 लाख रुपए है।