अगर आप निवेश अभी से करना चाहते हैं और साथ ही रिस्‍क भी नहीं लेना चाहते तो आपको यहां कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसमें आप निवेश कर बुढ़ापे की टेंशन भूल सकते हैं। यह आपको अच्‍छा फंड देते हैं, क्‍योंकि इनपर ब्‍याज दर भी अधिक होती है। आप इन योजनाओं में जितना ज्‍यादा पैसा निवेश करेंगे उतना ही अधिक आपके पास फंड जमा होगा।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस): आप एससीएसएस में 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जो कि पांच साल के लिए जमा होता है। हालाकि अगर आप चाहें तो इसे और तीन साल बढ़ा सकते हैं। इसकी ब्याज दर वर्तमान में 7.40% प्रति वर्ष है। इसमें त्रैमासिक भुगतान का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसमें खाता खोलने के लिए आप डाकघर या सार्वजनिक बैंक में जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई): इसमें 10 साल के लिए निवेश किया जाता है। इस योजना में कोई भी 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है। साथ ही इसमें 100 रुपये से भी निवेश की शुरूआत की जा सकती है। इसमें आपको 7.40% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है। इसे ऑनलाइन या बैंक के द्वारा खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप उपयोग करने वाले यूजर्स ऐसे रह सकते हैं हैकर्स से सुरक्षित

आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (RBI Floating Rate Bonds):आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में 15 लाख रुपये या उससे अधिक तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए छह वर्ष का लॉक-इन है। इसके ब्याज दर की बात करें तो वर्तमान में 7.15% प्रति वर्ष मिलता है और केवल अर्धवार्षिक भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा आप फिक्स्ड डिपॉजिट या पोस्टल नेशनल सेविंग्स स्कीम में सालाना लगभग 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

इन योजनाओं में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है और इनपर अधिक ब्‍याज दिया जाता है। साथ ही रिटायमेंट के बाद इसमें आपको एक निश्चित धनराशि हर महीने पेंशन के तौार पर मिलती रहेगी। अगर ऊपर बताए गए अनुसार आप पैसों का इन योजनाओं में निवेश करते हैं तो आप 55,000 प्रतिमाह पेंशन के तौर पर पा सकते हैं।