प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि अब वह खुदरा एवं कॉरपोरेट ग्राहकों दोनों को ही सीमा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देगी। बैंक ने अपने बयान में कहा कि कॉरपोरेट ग्राहक बैंक की कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से सीमा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं जबकि खुदरा ग्राहक बैंक के खुदरा इंटरनेट बैंकिंग मंच से इसका भुगतान कर पाएंगे।
बैंक के मुताबिक यह सुविधा शुरू होने के साथ ही ग्राहक भारतीय सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे की वेबसाइट पर दर्ज बैंकों की सूची में आईसीआईसीआई बैंक को चुनकर शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के लेनदेन बैंकिंग प्रमुख हितेश सेठिया ने भारतीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के प्रति आभार जताते हुए कहा, “इस सुविधा से बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे की वेबसाइट के जरिये सीमा शुल्क का डिजिटल भुगतान कर पाना आसान हो जाएगा।”
इस बीच, एचडीएफसी बैंक का केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) आइसगेट प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण पूरा हो गया है, और अब ग्राहक बैंक के जरिए सीधे अपने सीमा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक बैंक ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक का चयन करके सीधे सीमा शुल्क भुगतान करने की सुविधा देगा।
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह सीमा शुल्क के खुदरा और थोक भुगतान, दोनों की सुविधा दे रहा है। एक बयान में कहा गया कि एचडीएफसी बैंक के साथ ग्राहकों को अब दूसरे बैंक खातों के जरिए भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। एचडीएफसी बैंक में शासकीय और संस्थागत कारोबार, साझेदारी एवं समावेशी बैंकिंग, समूह स्टार्टअप बैंकिंग की प्रमुख स्मिता भगत ने कहा, ‘‘सीमा शुल्क के डिजिटल भुगतान से भारत में कारोबार करने में आसानी होगी।’’ ऑनलाइन सीमा शुल्क संग्रह से बड़े पैमाने पर पारदर्शिता और दक्षता आएगी।
सरकारी स्वर्ण बांड की नई सीरीज को निर्गम मूल्य तयः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 की नई श्रृंखला के लिए 4,786 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय किया है। आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि स्वर्ण बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-9 सोमवार से खुलेगी और 14 जनवरी तक इसकी खरीद की जा सकती है। इस बांड के लिए 4,786 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय किया गया है।