भविष्‍य में पैसे की चिंता को लेकर हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में वह कई निवेश के तरीकों को अपनाता है, जिससे उसे बुढ़ापे के समय अच्‍छा फंड मिल सके। हालाकि जिस योजना में लोग निवेश का प्‍लान करते हैं, उसकी सुरक्षा की भी जांच करते हैं। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को सिक्योर रखने के लिए सुरक्षित जगह निवेश का प्लान बना रहे हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)में निवेश कर सकते हैं। इसकी खास बात है कि इसमें पति व पत्‍नी दोनों हर महीने पैसा पा सकते हैं। यह एक पेंशन प्‍लान है, जो लोगों को महीने के खर्च से राहत देती है।

क्या है अटल पेंशन योजना? (Atal Pension Yojana- APY)
अटल पेंशन योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसका लाभ भारत के सभी नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद दिया जाता है। यह राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के ढांचे पर आधारित है। APY के तहत ग्राहकों को हर महीने 1000 रुपए , 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और 5000 रुपए लेने का विकल्‍प होता है। अगर आप इसमें रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इस योजना के लिए कौन है योग्‍य
अटल पेंशन योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है निवेश कर सकता है और पेंशन योजना का लाभ पा सकता है। इस योजना में खाता खोलने के लिए या निवेश करने के लिए आपको पोस्‍ट ऑफिस या बैंक में संपर्क करना होगा। 60 साल की उम्र में इस योजना का लाभ दिया जाता है। इसके तहत पति व पत्‍नी दोनों अलग अलग खाता खोलकर लाभ पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Railway IRCTC ने इन रूटों पर कैंसिल किए 14 ट्रेंन, सफर करने से पहले देख लें ये लिस्‍ट

इस योजना के लाभ व फायदे
इस योजना की खास बात है कि इसमें आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे।

अगर इसके तहत निवेशक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पैसा वापस कर दिया जाता है। या फिर परिवार के सदस्‍य चाहें तो इस योजना को जारी रखकर पत्‍नी व बच्‍चों को पेंशन का लाभ ले सकते हैं। अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट दिया जाता है।

कैसे पाएं 10 हजार का पेंशन
39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम में निवेश कर लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें 60 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, अपने अपने APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपए, उम्र 35 साल पर हर माह 902 रुपए निवेश करते है तो उन्‍हें 10 हजार का गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, किसी एक की मृत्यु पर 8.5 लाख रुपये मिलेंगे।