रतन टाटा के टाटा ग्रुप की टाटा कैपिटल देश के बड़े बैंकों के बराबर और कई बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दरों पर होम लोन प्रोवाइड करा रही है। खास बात तो ये है कि हाल ही में एसबीआई ने फेस्टिव ऑफर शुरू किया है। जिसमें बैंक सभी लोगों को 6.70 फीसदी पर होम लोन प्रोवाइड करा रहा है। इतनी ही दरों पर टाटा कैपिटल भी होम लोन दे रहा है। होम लोन की दरें कम होने से मंथली ईएमआई पर भी काफी असर पड़ता है। अगर ईएमआई कम हो जो आम लोगों की जेब पर काफी कम बोझ पड़ता है। आइए आपको भी बताते हैं कि टाटा कैपिटले कितनी दरों पर होम लोन प्रोवाइड करा रहा है।
एसबीआई के बराबर है टाटा कैपिटल की होम लोन की दरें
हाल ही में टाटा कैपिटल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसका कारण है होम लोन की ब्याज दरें। टाटा कैपिटल अपनी होम लोन की दरों को 6.70 फीसदी रखा है। खास बात तो ये है कि यह ब्याज दरें देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बराबर है। एसबीआई ने हाल ही में अपनी ब्याज दरों को कम किया है और कहा है कि जो भी 75 लाख रुपए तक का होम लोन लेगा उसे भी 6.7 फीसदी की दरों से होम लोन मिलेगा। यह यह दरें 7.15 फीसदी थी।
75 लाख के लोन पर 20 साल में कितनी चुकानी होगी ईएमआई
ईएमआई पर सभी की नजरें रहती हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी ईएमआई कम से कम हो। ऐसे में अगर कोई 75 लाख रुपए का होम लोन टाटा कैपिटल से लेता है तो 6.7 फीसदी के ब्याज दर से 56,805 रुपए के हिसाब से ईएमआई का भुगतान करना होगा। ऐसी ही कुछ मंथली ईएमआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन की भी देखने को मिलेगी।
बाकी बैंकों का क्या है हाल
- कोटक महिंद्रा बैंक 6.5 फीसदी की दर से होम लोन प्रोवाइड करा रहा है। यह फेस्टिव ऑफर है, जो 8 नवंबर को खत्म हो जाएगा। 75 लाख के लोन पर 55,918 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी।
- पंजाब एंड सिंध बैंक की होम लोन की ब्याज दरें 6.65 फीसदी पर हैं। 75 लाख रुपए के लोन पर आपको 20 साल तक मंथली ईएमआई 56,582 रुपए चुकानी होगी।
- बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 फीसदी की दर पर होम लोन प्रोवाइड करा रहा है। 75 लाख रुपए के लोन पर 57,027 रुपए की ईएमआई देनी होगी।
- वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व 6.8 फीसदी की दर होम लोन दे रहा है। 75 लाख के होम लोन पर आपको 57,250 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी।