अगर आप रिटायरमेंट के बाद की इनकम के लिए निवेश का प्लान बना रहे हैं। तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ाना चाहिए। क्योंकि यहां हम आपको सरकार की ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको कम निवेश पर पेंशन की गारंटी मिलेगी। दरअसल हम आत कर रहे हैं सरकार की अटल पेंशन योजना के बारें में। जो आपको रिटायरमेंट पर पेंशन का बेहतरीन विकल्प देती है। आइए जानते है इस स्कीम के बारें में….
पति-पत्नी दोनों को मिलेगा फायदा – अटल पेंशन योजना में पति-पत्नी दोनों ही फायदा उठा सकते हैं। जिसमें अगर दोनों अलग-अलग निवेश करते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये तक महीना की पेंशन मिल सकती है। आपको बता दें सरकार अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र पार करने के बाद 1000 रुपये से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है। आपको बता दें इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र में कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
60 के बाद सालाना मिलेगी 60,000 रुपये पेंशन – अटन पेंशन योजना में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिल सकती है । जिसमें हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपये निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी मिलेगी।
हर महीने देने होंगे केवल 210 रुपये – अटल पेंशन योजना के नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए निवेश करते हैं। तो आपको हर महीने केवल 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।
सरकारी योजना से जुड़ी अन्य बातें
>> आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
>> इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
>> एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा।
>> अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी।
>> अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।