फीचर फोन यूज करने वाले कस्टमर अभी यूपीआई पेमेंट का फायदा नहीं उठा सकते। लेकिन वो दिन अब दूर नहीं है जब फीचर फोन यूजर्स भी यूपीआई पेमेंट के जरिए भुगतान कर सकेंगे। दरसअल रिजर्व बैंक ऑफ इडिंया ने फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई-बेस्ट पेमेंट प्रोडक्ट लाने का एलान किया है। जिसके बारे में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग के दौरान ये जानकारी दी। उनके अनुसार आरबीआई लो वैल्यू ट्रांजैक्शन को प्रभावी बनाने के लिए यूपीआई ऐप पर On-device वॉलेट लॉन्च करने जा रहा है। आइए जानते है आरबीआई का On-device वॉलेट किस तरह काम करेगा।

44 करोड़ फीचर फोन यूजर्स – ट्राई की अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 118 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। जिसमें से करीब 74 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन यूज करते हैं। जिसका सीधा मतलब है कि, देश में करीब 44 करोड़ फीचर मोबाइल यूज करने वाले यूजर्स हैं। जो अभी तक यूपीआई पेमेंट ऐप से काफी दूर हैं। जिनको टारगेट करके आरबीआई जल्द ही On-device वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

RBI गवर्नर का कहना है कि फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए फीचर फोन यूजर्स को मेनस्‍ट्रीम डिलिटल पेमेंट्स से जोड़ना जरूरी है। ऐसे में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए UPI आधारित डिजिटल पेमेंट् सॉल्‍यूशन फीचर फोन यूजस के लिए लाया जाएगा। इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी जल्‍द दी जाएगी।

UPI से रोज 14 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए – UPI देश का सबसे बड़ा रिटेल पेमेंट सिस्टम है। अक्टूबर 2021 के आंकड़ों के अनुसार यूपीआई से रोज करीब 14 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं। वहीं यूपीआई के जरिए देश में लो वैल्यू ट्रांजैक्शन के लिए कैश की जरूरत को कम करना है। आपको बता दें UPI के जरिए किए गए कुल ट्रांजैक्शन में 50 फीसदी ट्रांजैक्शन 200 रुपये से कम के हैं। वहीं कुछ मामलों में कनेक्टिविटी इश्यू की वजह से ट्रांजैक्शन फेल भी हुए हैं। ऐसे में आरबीआई इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूपीआई ऐप में On-device वॉलेट लाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: अभी खत्म नहीं होगा लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स, 2018 में हुआ था लागू, जानिए सरकार की कितनी हुई कमाई

जानिए UPI क्या है – यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन है। यह मोबाइल ऐप के जरिये काम करता है। इस ऐप के जरिये सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई के जरिये हर तरह के बिल का पेमेंट और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।