कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत कर्मचारियों को मिलने वाले 8.1 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी सरकार ने दे दी गई है। यह चार दशक का सबसे कम ब्याज दर है। वहीं ईपीएफओ अपने ग्राहकों को ब्याज के अलावा कई और लाभ देता है। इसी में से एक लाभ नॉन-रिफंडेबल ईपीएफ एडवांस भी है, जिसके तहत ईपीएफ सदस्य को बकाया ईपीएफ शेष राशि का 75 प्रतिशत या तीन महीने का मूल वेतन प्लस महंगाई भत्ता (डीए) निकालने की अनुमति दी जाती है।
यहां EPF बकाया राशि का मतलब कर्मचारियों का हिस्सा, नियोक्ता का हिस्सा और EPF का ब्याज सदस्यों द्वारा निकाला जा सकता है। ईपीएफओ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भविष्य निधि नियामक का दावा है कि नॉन-रिफंडेबल एडवांस तीन कार्य दिवस के अंदर मिल जाती है, लेकिन ऑनलाइन दावा फॉर्म सही तरीके से भरे गए हों और दावा करने वाला सदस्य पात्रता की शर्त को पूरा करता हो।
नॉन रिफंडेबील ईपीएफ एडवांस के लिए कौन है पात्र
ईपीएफओ ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और जानकारी देते हुए कहा कि नॉन रिफंडेबल ईपीएफ एडवांस के पात्रता के लिए एक ईपीएफ खाताधारक को कुछ शर्तें पूरी करनी चाहिए। ईपीएफ सदस्य ईपीएफ एडवांस हाउसिंग लोन/साइट/मकान/फ्लैट की खरीद या निर्माण के लिए ले सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा घर में बदलाव, हाउसिंग लोन की चुकाना, परिवार के किसी सदस्य की बीमारी, परिवार में किसी की शादी , बच्चों की पोस्ट मैट्रिक शिक्षा, प्राकृतिक आपदा, कम से कम एक महीने के लिए बेरोजगारी, वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश आदि जरूरतों पर ईपीएफ एडवांस लिया जा सकता है।
ऑनलाइन दावा कैसे करें
ईपीएफओ ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि EPF सदस्य विभिन्न लाभों का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड मेंबर पोर्टल या UMANG ऐप के माध्यम से नॉन-रिफंडेबल EPF एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करें या लिंक (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर जाएं।
- अब ऑनलाइन सेवा दावे पर जाएं।
- इसके बाद बैंक चेक लीफ अपलोड करें, जिस पर आपका नाम लिखा हो।
- अब ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म जमा करें।
एक ईपीएफओ सदस्य उमंग ऐप डाउनलोड करके अपने एंड्रॉइड फोन या स्मार्टफोन का उपयोग करके इस ईपीएफ निकासी का दावा कर सकता है। वे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त यूएएन और ओटीपी का उपयोग करके उमंग ऐप पर लॉग इन करके ऊपर दर्ज करके ऑनलाइन कई कार्य कर सकते हैं।