नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ोतरी की उम्‍मीद की जा रही है। क्‍योंकि अगले महीने से महंगाई भत्‍ता, हाउस रेंट अलाउंस व फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ने की संभावना है। अगर ये तीनों में बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार नए साल पर कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद का इजाफा हो सकता है। वर्तमान में महंगाई भत्‍ता 31 फीसद है, जो तीन प्रतिशत के बढ़ोतरी के साथ 34 फीसद महंगाई भत्‍ता हो जाएगा। इससे पहले सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की थी।

33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी राहत
कोविड- 19 के कारण कमर्चारियों के महंगाई भत्‍ते को होल्‍ड पर रखा गया था, जिस कारण से 18 महीने बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब नए साल जनवरी 2022 में फिर से महंगाई भत्‍ते को बढ़ाने की बात की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो केंद्र के 33 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा और इनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही पेंशनर को भी फायदा मिलेगा और कोविड के दौरान बढ़ी महंगाई में राहत मिलेगी।

कैबिनेट बैठक के दौरान हो सकता है फैसला
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि क्रिसमस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। इस दौरान हो सकता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए एरियर को बढ़ाया जाए और साथ ही पेंशनर को भी लाभ मिले। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन पेंशनर फोरम बीएमएस द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें: सस्ता पड़ता है सालाना रीचार्ज पैक, 1000 रुपए तक की कर सकते हैं सेविंग्स; जानें- Jio, Airtel और VI में किसके दाम सबसे बेस्ट?

कितनी बढ़ेगी सैलरी
जेसीएम के नेशनल काउंसिल के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डीए बढ़ने पर लेवल वन के कर्मचारियों के सैलरी में 11,880 से 37554 तक लेवल 13 पर 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं लेवल 14 पर कर्मचारियों के सैलरी में 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये का इजाफा हो सकता है।

सैलरी में 20,160 रुपए का हो सकता है इजाफा
महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी रिवाइज हो गया था. सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाया था, उसके बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में रिविजन आया। इससे कर्मचारियों की सैलरी में 20,160 रुपए तक देखने को मिला था। अब फिर HRA में बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है।