डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम को उम्मीद है कि देश में उसका भुगतान बैंक परिचालन अगस्त तक शुरू हो सकता है। नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी को पिछले साल अगस्त में भुगतान बैंक की स्थापना के लिए आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटी इकाइयों से एक लाख रुपए प्रति खाते तक की मांग जमा और बचत बैंक जमा स्वीकार कर सकते हैं।

पेटीएम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी विजय शंकर शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम अगस्त तक सारी अनिवार्यताएं पूरी कर लेंगे और उन्हें आरबीआई के पास मंजूरी के लिए सौंप देंगे, तब तक हम भौतिक ढांचा भी खड़ा कर लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्वोत्तर और मध्य क्षेत्र से शुरू करेंगे जिसका उल्लेख हमने लाइसेंस प्रक्रिया के दौरान किया था।’’