Patna to Delhi Vande Bharat Sleeper: लगातार तीसरी बार केंद्र में NDA सरकार बनने के बाद बिहार को फायदा ही फायदा मिल रहा है। एनडीए के प्रमुख सहयोगियों में से एक नीतीश कुमार इस फायदे की बड़ी वजह हैं। हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Aswini Vaishnaw) ने वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Express Train) के प्रोटोटाइप मॉडल को लॉन्च किया और एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। देशभर में अलग-अलग रूट पर फिलहाल वंदे भारत चेयरकार कम समय में लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है। जानकारी के मुताबिक, अगले 2 से 3 महीने में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी आम लोगों के लिए पटरी पर दौड़ेगी। और अब जानकारी के मुताबिक, पहली वंदे भारत ट्रेन बिहार की राजधानी पटनी से देश की राजधानी दिल्ली के बीच चलेगी।
पटना टू दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर से दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 16 कोच वाली यह ट्रेन पटना से दिल्ली की दूरी महज 8 घंटे में पूरा कर लेगी। ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फिलहाल इस रूट पर आने वाले स्टॉपेज को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर शुरू की स्पेशल ट्रेन, आज से टिकट बुकिंग शुरू, चेक करें स्टॉपेज और टाइमिंग
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कितनी बर्थ
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में सीटें भी ज्यादा होंगी। कुल 16 कोच में 823 सीटें होंगी। आपको बता दें कि चेयरकार वंदे भारत में 8 कोच ही हैं जिसमें 530 सीट ही दी गई हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कितना होगा किराया
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए को लेकर भी जानकारी दी थी। उनके मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर हो सकता है। बता दें कि फिलहाल दिल्ली-पटना राजधानी तेजस एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया 2485 रुपये, सेकंड एसी का 3415 रुपये जबकि फर्स्ट एसी का किराया 4220 रुपये है।
रेल मंत्री का कहना है कि इस ट्रेन को खासतौर पर मिडिल क्लास के लोगों के लिए बनाया गया है। शुरुआत में इस ट्रेन को 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी के बीच चलाया जाएगा। उनका कहना है कि इन ट्रेनों को रात में सफर करने के लिए लोगों की पहली पसंद बनाना है ताकि यात्री इंटरसिटी ट्रेन की तरह इसमें सफर कर सकें।
नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
patवंदे भारत स्लीपर ट्रेन को एडवांस्ड फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है। स्लीपर ट्रेन में बर्थ को सिक्यॉर करने के लिए चेन की जगह अलग तरह के मैकेनिज्म का यूज किया गया है। ड्राइवर केबिन को भी अलग तरह से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा मॉडर्न टेक्नोलॉजी, सिक्यॉरिटी, लोको पायलट और सर्विस स्टाफ के लिए इसमें विशेष सुविधाएं दी गई हैं। इस ट्रेन में कई सेफ्टी फीचर्स हैं और खास बात है कि मेन्टेनेंस स्टाफ के लिए भी अलग से केबिन इस ट्रेन में हैं।