Train services suspended till 3rd may 2020: कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के साथ ही रेलवे ने भी अपनी सेवाओं को स्थगित रखने की घोषणा कर दी है। रेलवे ने कहा कि 3 मई की मध्य रात्रि यानी रात 12 बजे तक उसकी सभी यात्री सेवाएं बंद रहेंगी। रेलवे के सीनियर अफसरों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाने के ऐलान के बाद इस पर फैसला लिया गया। रेल मंत्रालय ने बताया कि मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर/उपनगरीय ट्रेनों के अलावा कोलकाता मेट्रो और कोंकण रेलवे की सभी सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह सभी सेवाएं 3 मई की रात 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई हैं।

रेलवे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी 3 मई की रात 12 बजे तक के लिए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने का फैसला लिया है। इससे पहले रेलवे की ओर से 14 तारीख के बाद से ट्रेन टिकटों की बुकिंग स्वीकार की जा रही थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को शुरू किए जाने पर कुछ भी नहीं कहा था।

बता दें कि इससे पहले कई बार ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि रेलवे की ओर से देश को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के मुताबिक जोन्स में बांटकर ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा सख्त नियमों का प्रोटोकॉल तैयार करने की भी चर्चाएं थीं। हालांकि रेलवे ने आधिकारिक रूप से इन पर कुछ नहीं कहा था और हर खबर को लेकर कहा था कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

एयर इंडिया ने पहले ही 30 अप्रैल तक के लिए बंद की थी बुकिंग: रेलवे ने 24 मार्च को हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के कुछ दिनों पूर्व ही ट्रेनों के एसी कोच में कंबल और चादर की सुविधा देना बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया था। बता दें कि अब तक रेलवे की ओर से 15 अप्रैल से बुकिंग स्वीकार की जा रही थीं। हालांकि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक टिकटों की बुकिंग पर पहले ही रोक लगा दी थी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?