अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है, बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलेवरी ऐप्स जोमैटो, स्विगी और मैजिकपिन ने अपने प्लेटफॉर्म की फीस बढ़ाकर देशभर में लाखों प्लेटफार्म यूजर्स को झटका दिया है। दरअसल, हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की डिलीवरी सर्विस पर 18 फीसदी जीएसटी का ऐलान किया था। डिलीवरी चार्ज पर 18% GST 22 सितंबर से लागू होने वाला है, जिससे यह खर्च और बढ़ सकता है।

किस प्लेटफॉर्म बढ़ाया कितना चार्ज?

स्विगी (Swiggy)

फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) ने चुनिंदा शहरों में अपना प्लेटफॉर्म चार्ज GST सहित 15 रुपये कर दिया है।

जोमैटो (Zomato)

जोमैटो ने GST के अलावा अलग से 12.50 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफार्म चार्ज तय किया है।

मैजिकपिन (magicpin)

मैजिकपिन ने अपना प्लेटफार्म चार्ज 10 रुपये प्रति ऑर्डर तय किया है।

ITR Filing AY 2025-26: मोबाइल से मिनटों में ऐसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न, आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

हमारी सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी के मुताबिक, 22 सितंबर से लागू रिवाइज्ड जीएसटी के चलते जोमैटो के यूजर्स को करीब 2 रुपये और स्विगी के ग्राहकों को करीब 2.6 रुपये प्रति ऑर्डर एक्स्ट्रा खर्चा उठाना पड़ सकता है।

Meme Coin क्या है और कौन से हैं 5 पॉपुलर कॉइन? आसान भाषा में जानें सबकुछ

ग्राहकों पर क्या पड़ेगा इस बदलाव का असर?

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मैजिकपिन के प्रवक्ता ने कहा कि पहले से ही उनकी कंपनी अपनी फूड डिलीवरी लागत पर 18% GST का पेमेंट कर रही है। प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘GST में हालिया बदलाव हमारे लागत स्ट्रक्चर को प्रभावित नहीं करते। ऐसे में ग्राहकों पर GST बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारा प्लेटफॉर्म चार्ज 10 रुपये प्रति ऑर्डर ही रहेगा, जो अन्य प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनियों में सबसे कम है.’

PTI के मुताबिक, स्विगी और जोमैटो को भेजे गए ईमेल का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

फूड डिलीवरी कंपनियों के लिए एक्स्ट्रा इनकम का जरिया

प्लेटफॉर्म चार्ज फूड डिलीवरी कंपनियों के लिए अतिरिक्त कमाई का जरिया बन गया है। जोमैटो, स्विगी और मैजिकपिन की यह एक साथ बढ़ोतरी यह संकेत देती है कि देश में फूड डिलीवरी सेक्टर की लागत लगातार बढ़ रही है। अब यह सवाल उठता है कि लाखों ग्राहकों के लिए क्या अब सुविधा और किफायती कीमत साथ-साथ चल सकती है।