एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) जैसे अरबपतियों की रेस में एक देसी कंपनी भी दौड़ लगा रही है। स्पेसएक्स (SpaceEx), ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) और वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) जैसी कंपनियों के साथ रेस में शामिल होने वाली यह कंपनी है वनवेब (One Web), जो भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) का वेंचर है। मस्क की स्टारलिंक (Starlink) की तरह वनवेब भी सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) सर्विस मुहैया कराने जा रही है।

One Web ने ISRO से मिलाए हाथ

वनवेब ने इस रेस में अपनी भागीदारी मजबूत करने के लिए 11 अक्टूबर को इसरो (ISRO) की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के साथ समझौता करने की घोषणा की। इसके साथ ही सुनील मित्तल ने कहा कि वास्तव में नए युग का स्पेस रेस शुरू हो चुका है।

भारतीय जमीन से उपग्रह लांच करेगी One Web

भारती ग्रुप की यह स्पेस कंपनी इसरो के स्वदेशी रॉकेट पीएसएलवी (PSLV) और जीएसएलवी (GSLV) से उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगी। कंपनी भारतीय जमीन से उपग्रह लांच करने के लिए इसरो के भारी-भरकम रॉकेट जीएसएलवी 3 का भी इस्तेमाल करेगी।

दिलचस्प हो चुकी है Space Race

आपको बता दें कि स्पेस रेस में पहले विभिन्न देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां ही हिस्सा ले रही थीं। अब कई बड़े उद्योगपति भी इस रेस में उतर चुके हैं। अमेरिकी एजेंसी नासा (NASA) और रूसी एजेंसी रॉसकॉस्मोस (Roscosmos) के कई दशकों के वर्चस्व को भारतीय एजेंसी इसरो, चीन की चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) और जापान की जैपनीज स्पेस प्रोग्राम (Japanese Space Program) पहले ही तोड़ चुकी हैं।

Space Tourism हो चुका शुरू

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की स्पेसएक्स ने नासा के अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजने का टेंडर हासिल कर स्पेस रेस में प्राइवेट सेक्टर की मजबूत उपस्थिति बना दी है। वर्जिन गैलेक्टिक और ब्लू ऑरिजिन ने हाल ही में में स्पेस टूरिज्म (Space Tourism) प्रोग्राम की शुरुआत की है।

वनवेब भारत की पहली प्राइवेट कंपनी है, जो इस रेस में उतरी है। इस बारे में सुनील मित्तल ने कहा कि अगले तीन से पांच साल में स्पेस इंडस्ट्री में नाटकीय बदलाव आएंगे। वनवेब में पैसे लगाकर मेरी कंपनी भारती एयरटेल भी इस रेस में उतर चुकी है और तेजी से आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: विमान उड़ाने का शौक पूरा करने के लिए कभी रतन टाटा ने धोए थे बर्तन, पत्नी की मदद से एयर होस्टेस चुना करते थे जेआरडी

Starlink को भी मिलेगी One Web से टक्कर

आपको बता दें कि वनवेब सैटेलाइट लांच करने के साथ ही सैटेलाइट इंटरनेट सेक्टर में भी उतर रही है। इस सेक्टर में वनवेब की जंग एलन मस्क की ही दूसरी कंपनी स्टारलिंक से होगी। स्टारलिंक ने इसी साल भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने की घोषणा की है। एयरटेल की वनवेब भी इस साल से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने के लिए तैयार है।