देश में बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड और डिविडेंड में 1 लाख करोड़ से अधिक राशि अनक्लेम्ड है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह रकम उन परिवारों की मेहनत की कमाई है, जो किसी कारण उनसे जुड़ नहीं पाई। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने “आपका पैसा, आपका अधिकार” पहल शुरू की है, जिससे हर नागरिक अपना हक का पैसा आसानी से वापस पा सके। इसके लिए अलग-अलग फाइनेंशियल सेक्टर के लिए खास पोर्टल भी बनाए गए हैं।
1 लाख करोड़ से अधिक राशि अनक्लेम्ड
पीएम मोदी ने बताया कि 1 लाख करोड़ से ज्यादा अनक्लेम्ड पैसा पड़ा है।
- – इंडियन बैंकों के पास हमारे ही नागरिकों का 78,000 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड पैसा है।
- – इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।
- – म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास करीब 3,000 करोड़ रुपये और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड हैं।
उन्होंने कहा कि ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत की कमाई और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं। इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपका पैसा, आपका अधिकार पहल शुरू की गई थी। इसका मकसद यह पक्का करना है कि हर नागरिक वह वापस पा सके जो उसका हक है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, CGHS के नए नियम जारी, जानें क्या होगा फायदा
कैसे करें पैसा क्लेम?
पीएम मोदी ने बताया कि फंड को ट्रेस करने और क्लेम करने के प्रोसेस को आसान और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं।
– बिना दावे वाले बैंक डिपॉज़िट और बैलेंस के लिए – udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/
– बिना दावे वाली बीमा पॉलिसी की रकम के लिए – bimabharosa.irdai.gov.in/
– म्यूचुअल फंड में बिना दावे वाली रकम के लिए – app.mfcentral.com/
– बिना भुगतान किए गए डिविडेंड और बिना दावे वाले शेयरों के लिए – http://www.iepf.gov.in/
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 तक, ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में सुविधा कैंप लगाए गए हैं।
कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
2000 करोड़ रुपये पहले ही लौटाए
पीएम मोदी ने बताया कि सभी स्टेकहोल्डर्स खास तौर पर सरकार रेगुलेटरी बॉडीज बैंकों और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स के मिलकर किए गए प्रयासों से लगभग 2,000 करोड़ पहले ही असली मालिकों को वापस कर दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने सभी से की ये अपील
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ही करोड़ों रुपये असली मालिकों को वापस कर दिए गए हैं लेकिन हम आने वाले दिनों में इस मूवमेंट को और बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चेक करें कि आपके या आपके परिवार के पास अनक्लेम्ड डिपॉजिट, इंश्योरेंस प्रोसीड्स, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं या नहीं। इसे चेक करने के लिए ऊपर दी गई लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
