अब ट्रेन या हवाई यात्रा करने वाले यात्री जल्द ही अपनी आगे की यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो में पहले से टिकट बुक कर सकेंगे। आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। हालांकि यह कब से शुरू होगा इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं सामने आया है।

DMRC का बड़ा बयान

DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को परिवहन के विभिन्न साधनों में निर्बाध और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करना है। डीएमआरसी ने कहा, “यात्रियों के लिए सुविधा और यात्रा में आसानी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में आईआरसीटीसी और दिल्ली मेट्रो रेल डीएमआरसी ने एक एमओयू बनाया है। इस सहयोग का उद्देश्य क्रांतिकारी ‘वन इंडिया-वन टिकट पहल’ के हिस्से के रूप में आईआरसीटीसी पोर्टल के माध्यम से डीएमआरसी सेवाओं के लिए क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग शुरू करना है।”

इस साझेदारी के तहत जो यात्री रेलवे, हवाई यात्रा या बसों के लिए आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, उन्हें अब डीएमआरसी क्यूआर कोड-आधारित टिकटों को बुक करने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। डीएमआरसी के ये टिकट भारतीय रेलवे के तरह ही आरक्षित किए जा सकते हैं। यानी यात्री अब आसानी से एक ही बार में अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं।

डीएमआरसी क्यूआर कोड-आधारित टिकट को तैयार करेगा और आईआरसीटीसी के इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप (ईआरएस) पर इसे दर्शाया जाएगा। हालांकि इसके लिए 5 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क देना होगा। इससे यात्रियों को लंबी कतारों से मुक्ति मिल जाएगी और उनका समय भी बचेगा।

IRCTC की प्रतिक्रिया

आईआरसीटीसी की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीमा कुमार ने कहा कि ‘वन इंडिया-वन टिकट पहल’ टिकट प्रक्रिया को सरल बनाने और दिल्ली क्षेत्र में यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एक बयान में सीमा कुमार ने कहा कि हम परिवहन के विभिन्न तरीकों को जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा, “आईआरसीटीसी के साथ हमारा सहयोग हमारे लिए एक रोमांचक मील का पत्थर है, जो हमारे डीएमआरसी यात्रियों को अच्छी परिवहन सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।”