कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन देश के कई शहरों में कैब कंपनियों Ola और Uber ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। ऑरेंज और ग्रीन जोन के कुछ शहरों में इन सेवाओं को शर्तों के साथ शुरू किया गया है। उबर ने अपने यूजर्स को ईमेल करके इस फैसले की जानकारी दी है। इसके अलावा उबर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘यदि आप कार या ऑटो राइड बुकिंग करना चाहते हैं तो फिर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए ड्राइवर के अलावा दो अन्य सवारियों के लिए ही बुकिंग करें।’
यही नहीं कंपनी ने अपने दिशानिर्देश में गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करते हुए लिखा है कि बुकिंग करने वाले लोग ड्राइवर के बगल की सीट पर नहीं बैठ सकते। हालांकि अभी रेड जोन में आने वाले किसी भी शहर में कैब सर्विस शुरू नहीं हुई है। उबर के अलावा ओला ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उसकी सेवाएं देश के 100 शहरों में शुरू हो रही हैं।
इनमें एनसीआर के गुड़गांव और गाजियाबाद भी शामिल हैं। इसके अलावा टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी सर्विस शुरू होने वाली है। इन शहरों में सिरसा, अंबाला, भिवानी, मानसा शामिल हैं। यही नहीं ओला की ओर ऐसे 50 शहरों की पूरी लिस्ट ही जारी कर दी गई है, जहां कैब सेवाएं शुरू होने वाली हैं।
हालांकि अभी आउटस्टेशन कैब सर्विस की शुरुआत किसी भी शहर से नहीं हुई है। इसके अलावा ओला शेयर सर्विस भी फिलहाल सस्पेंड चल रही है। यही नहीं ओला ने कंटेनमेंट जोन्स से भी कैब सेवाओं को न चलाने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से सभी कैब चालकों को मास्क, सैनिटाइजर दिए गए हैं। ड्राइवर को पूरे समय मास्क पहनकर रहना होगा। हर राइड के बाद कैब की सफाई करनी होगी। यदि सवारी या ड्राइवर सेफ्टी रूल्स का पालन नहीं करते पाए जाते हैं तो कोई भी राइड को कैंसल कर सकता है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?