ओला कंपनी (Ola Company) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने कई बिजनेस को बंद कर दिया है। कंपनी ने अब यूज्‍ड कार (Used Cars Business) का कारोबार बंद करने का फैसला किया है। साथ ही ओला फूड डिलीवरी (Ola Foods) का बिजनेस भी नहीं करेगी। इसके अलावा कंपनी ओला डैश (Ola Dash) का भी करोबार बंद करने जा रही है। हालाकि इन बिजनेस को बंद करने से कितने लोगों की नौकरी जाएगी, इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है।

क्‍यों लिया बड़ा फैसला
कैब ड्राइव बिजनेस से व्‍यापार में कदम रखने वाली कंपनी देश में कई तरह का कारोबार करती है। हाल ही में इसने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में कदम रखा है। इसके तहत इसने अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्‍च किया है और अब ई-कार पेश करने वाली है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अन्‍य बिजनेस को इस कारण बंद कर रही है, क्‍योंकि वह केवल इले‍क्ट्रिक वाहन पर फोकस रखना चाहती है।

पुराने कारों को नहीं बेचेगी और खरीदेगी
ओला ने यूज्‍ड कार को खरीदने और बेचने का भी कारोबार शुरू किया था, जिसे कंपनी अब बंद करने का फैसला कर चुकी है। इस बिजनेस को ओला ने अक्टूबर में ही शुरू किया था। हालाकि बाजार में Spinny, Droom, Cars24 और  Olx जैसी कंपनियां होने के कारण ओला कुछ खास पहचान नहीं बना पाई। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 5 शहरों में अपना कारोबार बंद कर दिया है। वहीं इससे पहले 100 शहरों में 300 सेंटर खोलने की योजना बनाई गई थी, जिससे 10 हजार लोगों को नौकरी मिलती।

कई बिजनेस कर चुकी है बंद
ओला ने 2015 में ओला कैफे शुरू किया था, लेकिन एक साल बाद इसे बंद कर दिया। इसके बाद 2017 में, इसने फूडपांडा का अधिग्रहण किया, लेकिन 2019 में कारोबार बंद कर दिया और कर्मचारियों को निकाल दिया। बाद में इसने ओला फूड्स के साथ क्लाउड किचन व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन यह कारोबार भी कुछ खास नहीं कर पाई।

ईवी पर करेगी फोकस
एक अधिकारिक मेल के अनुसार, कंपनी के प्रवक्‍ता ने बताया कि ओला ने अपने सभी व्‍यवसाय का आंकलन किया है, जिस कारण से क्विक कॉमर्स बिजनेस को बंद करने का फैसला लिया है। उन्‍होंने कहा कि ओला कार्स के इंफ्रास्‍ट्रक्चर, टेक्‍नोलॉजी और क्षमताओं का इस्‍तेमाल ओला सेल्‍स को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।