5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद एक बार फिर गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर और मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्ट्रीज फिर एक बार आमने सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही एक सरकारी कंपनी भी रेस में शामिल हो चुकी है। हालांकि इसमें बससे अधिक बोली रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से लगाई गई है, फिर भी कंपनी के अधिग्रहण को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्री और अडानी पावर ने थर्मल पावर प्रोड्यूस Lanco Amarkantak को एक्वायर करने के लिए अडानी पावर और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोलियां पेश कर दी हैं और साथ ही विकास के बारे में भी जानकारी दी है। वहीं राज्य के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी आरईसी लिमिटेड के साथ साझेदारी में बोली लगाई है।
तीन बोलीदाताओं में आरआईएल ने सबसे अधिक पेशकश की है, जो लगभग 1,960 करोड़ रुपए है। अगर आरआईएल विजेता बोलीदाता के रूप में उभरती है, तो यह कोयला आधारित बिजली उत्पादन में एंट्री करेगा। वहीं अडानी पावर की बात करें तो उसने 1,800 करोड़ रुपए का ऑफर पांच सालों में देय 8 प्रतिशत के ब्याज पर पेश किया है। वहीं PFC-REC की संयुक्त साझेदारी ने 3,400 करोड़ रुपए का ऑफर 20 साल के लिए 40% इक्विटी पर दिया है।
केपीएमजी द्वारा समर्थित समाधान पेशेवर (RP) सौरभ कुमार टिकमणि ने 17 कर्जदाताओं के 14,632 करोड़ रुपए के दावों को स्वीकार किया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, स्वीकार किए गए दावों में अकेले पीएफसी और आरईसी की हिस्सेदारी 42% है।
ईटी ने एक रिपोर्ट में बताया कि RIL, अडानी पावर, ओपी जिंदल-प्रमोटेड जिंदल पावर लिमिटेड, ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज, वेदांत, प्रमोटर अनिल अग्रवाल, ओकट्री कैपिटल और पीएफसी, आरईसी और एनटीपीसी ने EoIs जमा किया है।
लैंको अमरकंटक पावर का डील जल्द ही पूरा होने वाला है। बिक्री प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के दौरान कंपनियों ने कैश जमा को लेकर अपील की है कि कैश की राशि नहींं होनी चाहिए।
बता दें कि लैंको छत्तीसगढ़ में कोरबा-चांपा राज्य राजमार्ग पर कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना संचालित करती है। इसने पहले चरण को चालू किया है जिसमें 300 मेगावाट (मेगावाट) की दो इकाइयांं शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश, हरियाणा और उसके गृह राज्य को बिजली की आपूर्ति करती हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, दूसरे चरण में 660 मेगावॉट की दो अन्य इकाइयां निर्माणाधीन हैं, जबकि तीसरे चरण में 660 मेगावॉट का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।