नागपुर की गलियों में अनोखे अंदाज में चाय बेचकर डॉली चायवाले ने काफी सुर्खियां बटौरी है। अब डॉली चायवाला, ब्रांड वाला बनने जा रहा है। डॉली ने अब पूरे देश में फ्रैंचाइजी खोलने का ऐलान किया हैं। @dolly_ki_tapri_nagpur पर एक सोशल मीडिया घोषणा से ये बात सामने आई है। इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ठेले से लेकर प्रमुख कैफे तक, फ्रैंचाइजी के तीन ऑप्शन मौजूद होंगे। अपनी फ्रैंचाइजी योजना की घोषणा के दो दिन बाद डॉली चायवाला को 1,609 आवेदन प्राप्त हुए हैं, आइए जानते हैं…
फ्रेंचाइजी बनी इंटरनेट सेंसेशन
पिछले दिनों नागपुर के चाय विक्रेता सुनील पाटिल, जिन्हें डॉली चायवाला के नाम से जाना जाता है, उन्होंने पूरे देश में फ्रैंचाइजी खोलने का ऐलान किया। यह खबर इंटरनेट पर सेंसेशन बन गई। कई लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शन आए। डॉली चायवाला ने एक पोस्ट के जरिए बताया क फ्रैंचाइजी के तीन ऑप्शन मौजूद होंगे। 4.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच की कीमत वाला एक कार्ट स्टॉल, 20 लाख रुपये से 22 लाख रुपये का एक स्टोर मॉडल और 39 लाख रुपये से 43 लाख रुपये का एक फ्लैगशिप कैफे के ऑप्शन मौजूद होंगे।
वित्त मंत्री जब निर्मला तो GST मीटिंग अमित शाह क्यों ले रहे? क्या बड़ा करने वाली है मोदी सरकार
1,600 से ज्यादा आए आवेदन
डॉली चायवाला को ‘नफरत के बावजूद’ अपनी फ्रैंचाइजी के लिए 1,609 आवेदन मिले। इसकी जानकारी भी डॉली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। अपनी अनोखी शैली और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ वायरल वीडियो के लिए मशहूर डॉली पूरे देश में फ्रैंचाइजी खोल रहा है।
इंटरनेट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया
डॉली चायवाला के पूरे देश में फ्रैंचाइज़ी खोलने की खबर के बाद इंटरनेट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के एक तरफ जहां पाटिल को बधाई दी। वही, एक यूजर ने लिखा, “भारत में एजुकेशन एक स्कैम है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बर्गर खाएगा से लेकर बर्गर बेचूंगा तक, डॉली ने बहुत लंबा सफर तय किया है। शुभकामनाएं।”
कौन हैं प्रिया नायर? संभालेंगी HUL का 59 हजार करोड़ का करोबार
कौन है डॉली चायवाला?
नागपुर में जन्मे डॉली चायवाला ने छोटी उम्र से ही अपने परिवार की चाय की दुकान पर मदद की। पिछले कुछ वर्षों में, अपनी चाय परोसने के तरीके और अनोखे फैशन सेंस के कारण, उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हासिल कर लिए। 2024 में, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ उनके एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी। वे रातोंरात सनसनी बन गए।
