Northern Railway temporary changes train schedule: नॉर्दर्न रेलवे ने मंगलवार (30 अप्रैल) को जानकारी दी कि कई सारी ट्रेनों को रीशेड्यूल, कैंसिल और कुछ समय के लिए कैंसिल किया जा रहा है। मई के पहले सप्ताह में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया जाएगा। दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर नीलोखेड़ी स्टेशन पर लूप लाइन्स के एक्टेंशन का काम चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली डिवीजन की कई रेलगाड़ियों का समय बदला गया है।
नॉर्दर्न रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘आम लोगों को यह जानकारी दी जा रही है कि दिल्ली डिवीजन के तहत दिल्ली-अंबाला रूट पर नीलोखेड़ी स्टेशन पर लूप लाइन्स के एक्सटेंशन के चलते, कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर कैंसिल/डायवर्ट/कुछ समय के लिए टर्मिनेट/रीशेड्यूल किया जा रहा है।’
4 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
14053 दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 30 अप्रैल, 1 मई, 2 मई और 3 मई को नहीं चलेगी।
14054 दौलतपुर चौक-दिल्ली: इस ट्रेन को 1 मई, 2 मई, 3 मई और 4 मई के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
04176 पानीपत-अंबाला कैंट: 1 मई, 2 मई को ट्रेन नहीं चलेगी।
04140 अंबाला कैंट–कुरुक्षेत्र: 2 मई और 3 मई को ट्रेन कैंसिल रहेगी।
5 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर ट्रेन को 29 अप्रैल, 30 मई को जखल-धुरी-लुधियाना के लिए डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन नंबर 11905 आगरा कैंट- होशियारपुर को हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट के लिए डायवर्ट किया गया है।
गाड़ी संख्या पुणे-जम्मू तवी 1 मई 2024 को जखल-धुरी-लुधियाना के रास्ते जाएगी।
ट्रेन नंबर 12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला लुधियाना-धुरी-जखल के रास्ते जाएगी।
गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा 2 मई और 3 मई को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खर्जा से जाएगी।
3 ट्रेनों का बदला समय
गाड़ी संख्या 12983 अजमेर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 अप्रैल को 2 घंटे की देरी से चलेगी।
ट्रेन नंबर 14034 कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस 2 मई और 3 मई को ढाई घंटे की देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12414 जम्मू तवी- अजमेर एक्सप्रेस 2 मई और 3 मई को 2 घंटे की देरी से चलेगी।
4 ट्रेनों को किया गया रेगुलेट
ट्रेन संख्या 14217 प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 20 मिनट के लिए रास्ते में रेगुलेट (रोका) किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को 45 मिनट के लिए रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 12919 डॉक्टर अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस को 1 मई को 30 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को 2 मई व 3 मई को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।