Northern Railway announces special festive train: उत्तर रेलवे ने फेस्टिव सीजन के मौके पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जी हां, राजधानी दिल्ली से दरभंगा जंक्शन के बीच फेस्टिव सीजन पर बायवीकली (सप्ताह में दो बार) ट्रेन सर्विस शुरू की गई है। इस नई ट्रेन को खासतौर पर त्योहारों पर होने वाली ज्यादा यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
ट्रेन संख्या 02262/02261 की कुल 28 ट्रिप आयोजित की जाएंगी। नई दिल्ली-दरभंगा के बीच यात्रा करने वाले लोगों को नई ट्रेन से बड़ी राहत मिलेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस शेड्यूल: New Delhi–Darbhanga Jn. Festival Special Express schedule
नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02262 को 13 अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 के बीच चलाया जाएगा। यह ट्रेन हर बुधवार और रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी।
वापसी में यह ट्रेन दरभंगा जंक्शन-नई दिल्ली फेस्टिव स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02261) भी इसी शेड्यूल के हिसाब से चलेगी। ट्रेन 13 अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 के बीच हर बुधवार और रविवार को चलेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन टाइमिंग:New Delhi–Darbhanga Jn. Festival Special Express timings
ट्रेन संख्या 02262- नई दिल्ली टू दरभंगा जंक्शन
यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और दरभंगा जंक्शन (DBG) पर रात 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02261 – दरभंगा जंक्शन टू नई दिल्ली
दरभंगा जंक्शन से यह ट्रेन रात 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस स्टॉपेज:New Delhi–Darbhanga Jn. Festival Special Express stoppages
यह ट्रेन नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन के रास्ते में कई बड़े स्टेशन जैसे गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटिलपुत्र जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन और समस्तीपुर जंक्शन पर रुकेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस कोच कंपोजिशन: New Delhi–Darbhanga Jn. Festival Special Express coach composition
इस स्पेशल ट्रेन में एसी कोच, स्लीपर क्लास कोच और जनरल क्लास कोच लगाए गए हैं। सभी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रेलवे ने रखा है।