Indian Railways Announces Festive Special Trains: आने वाले फेस्टिव सीजन पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। अगले दो महीनों के दौरान रेलवे ने 26 स्पेशल टेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को खासतौर पर दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा के दौरान अनुमानित भीड़ को मैनेज करने के लिए चलाया जाएगा। बता दें कि NFR ने एक बयान में फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी।

बयान के मुताबिक, ‘NFR ने इस साल फेस्टिव सीजन के लिए कुल 26 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव दिया है जिनकी 254 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।’ अतिरिक्त ट्रेन सर्विसेज का संचालन 1 अक्तूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच किया जाएगा ताकि यात्रियों को आनेजाने में आसानी हो।

बड़ी खबर! रेलवे ने बदल दिया इस वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल, चेक करें किराया, स्टॉपेज, रूट और टाइमिंग

पिछले साल से तुलना करें तो NFR ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या इस बार लगभग दोगुनी कर दी है। फेस्टिव सीजन पर छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनों की संख्या में रेलवे ने इजाफा किया है। ये स्पेशल ट्रेनें बड़े शहरों जैसे अमृतसर, बेंगलुरू, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार और श्री गंगानगर को कनेक्ट करेंगी।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: रेलवे ने शेयर किया देश के पहले हाई-स्पीड रेल ट्रैक का वीडियो, आप भी देखें

NFR के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेन सर्विस को खासतौर पर नॉर्थईस्ट में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के इरादे से शुरू किया गया है। पूर्वोत्तर की बड़ी जगहें जैसे अगरतला, नाहरलागून, सिल्चर, न्यू तिन्सुकिया, डिब्रूगढ़ आदि कवर हो सकेंगे।