अगर आप खाने के काफी ज्यादा शौकीन है तो यहां खबर आपके काफी ज्यादा काम की है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 75 वर्ष पुराने प्रतिष्ठित फूड ब्रांड SIL को एक बार फिर नए अवतार में बाजार में उतार दिया है।रिलायंस ने इसके साथ ही पैकेज्ड फूड सेगमेंट में मजबूती से अपने पैर जमा लिए है। कंपनी ने SIL को अपना फ्लैगशिप फूड ब्रांड बनाया है।

स्टॉक मार्केट में डूबा पैसा तो गाजियाबाद के बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से उड़ाए 64 लाख रुपये

5 रुपये में नूडल्स, 1 में केचप और 22 में जैम!

प्रेस रिलीज के अनुसार, SIL नूडल्स की एक नई रेंज लेकर आ रहा है। यहां रेंज सिर्फ 5 रुपये से शुरू हो रही है। इस रेंज में
मसाला, आटा विद वेजीज़, कोरियन के-फायर और चाउ-चाउ जैसे चार वैरिएंट उपलब्ध होंगे। वहीं, असली टमाटरों से बना SIL केचप पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1 रखी गई है।

शख्स को मिले 30 साल पुराने UTI बॉन्ड, 20000 बन गए करोड़ों रुपये? 

इसके अलावा, आठ फलों से तैयार SIL मिक्स्ड फ्रूट जैम 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक में बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत ₹22 होगी। कंपनी का दावा है कि इसमें 22% ज्यादा फ्रूट कंटेंट होगा।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा, ‘SIL का रीलॉन्च RCPL की ग्रोथ जर्नी में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। पैकेज्ड फूड सेगमेंट में SIL के जरिए हम एक मजबूत और हर घर तक पहुंचने वाला फूड पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं। SIL विरासत, भारतीयता और इनोवेशन का ऐसा मेल है, जो दुनिया के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, वैल्यू-ड्रिवन फूड प्रोडक्ट्स पेश करेगा।’

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 0.92% की गिरावट के साथ 1541.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यहां शेयर आज अपने पिछले बंद 1556.05 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ 1548.00 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 1,580.90 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,115.55 रुपये है।