Nita Ambani, Mukesh Ambani Family Salary Breakdown: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कमान भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी और उनके परिवार के हाथों में है। मुकेश अंबानी के साथ-साथ नीता अंबानी (Nita Ambani) भी रिलायंस को संभालने में बड़ी भूमिका निभाती रही हैं। फिलहाल नीता रिलायंस फाउंडेशन को चलाती हैं जो देशभर में कई सामाजिक कामों के लिए मदद करता है। धीरूभाई अंबानी द्वारा शुरू की गई रिलायंस अब दुनियाभर में अपना परचम लहरा रही है और पेट्रोकैमिकल्स, रिफाइनिंग टेलिकम्युनिकेशन्स, रिटेल, एनर्जी समेत कई दूसरे फील्ड में काम कर रही है।
आज हम बात करेंगे वित्तीय वर्ष 2023-24 में अंबानी परिवार को हुई कमाई के बारे में। आपको बताते हैं कि नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और उनके बच्चों ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को कितनी कमाई हुई।
अंबानी परिवार की दौलत और होल्डिंग्स
Forbes के मुताबिक, अंबानी परिवार एशिया में सबसे धनी है। और अंबानी फैमिली की नेट वर्थ 113.5 बिलियन डॉलर (करीब 9 लाख करोड़ रुपये) है। इसमें सबसे बड़े हिस्सा 50.33 प्रतिशत RIL का है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अकेले डिविडेंड्स ही 3,322.7 करोड़ रुपये रहे।
मुकेश अंबानी की सैलरी: Mukesh Ambani’s Salary
मुकेश अंबानी RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले चार वित्तीय वर्ष से मुकेश अंबानी कंपनी से कोई सैलरी नहीं ले रहे हैं। कोविड-19 महामारी के समय आईं आर्थिक समस्याओं के चलते मुकेश अंबानी ने यह फैसला किया था। RIL की रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश अंबानी को कंपनी से कई दूसरे अलाउंसेज मिलते हैं। इसके अलावा अपने स्टॉक से भी वो कमाई करते हैं।
नीता अंबानी की कमाई: Nita Ambani’s Earnings
नीता अंबानी अगस्त 2023 तक रिलायंस में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। इस पद पर रहते हुए उन्हें 2 लाख रुपये सैलरी और 97 लाख रुपये वित्तीय वर्ष 2023-24 में कमीशन के तौर पर मिले। कॉर्पोरेट गवर्नेंस में अपने योगदान के अलावा, रिलायंस फाउंडेशन की मुखिया भी हैं। और भारतीय ओलंपिक कमेटी की अध्यक्ष के तौर पर भी वह काम कर रही हैं।
मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चे-आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को RIL में अहम रोल दिया गया है।
आकाश अंबानी: Akash Ambani
आकाश अंबानी की बात करें तो वह रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन हैं। आकाश की लीडरशिप में जियो ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और 5G नेटवर्क भी लॉन्च किया है। भारत के टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर में जियो की पोजिशन लगातार मजबूत होती जा रही है।
ईशा अंबानी: Isha Ambani
आकाश अंबानी की जुड़वां बहन और मुकेश-नीता की बेटी ईशा अंबानी ने स्टैनफोर्ड से एमबीए ग्रेजुएट हैं। रिलायंस की कई कंपनियों को ईशा संभाल रही हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) को ईशा ने नए मुकाम पर पहुंचाया है। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने फैशन और रिटेल ब्रैंड TIRA लॉन्च किया है। रिलायंस फाउंडेशन के लिए भी वह काम करती हैं।
अनंत अंबानी: Anant Ambani
अनंत अंबानी ने अपनी पढ़ाई ब्राउन यूनिवर्सिटी से पूरी की है। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, Reliance Retail Ventures Limited, Reliance New Energy Limited और Reliance New Solar Energy Limited में डायरेक्टर के पद पर हैं। उनकी लीडरशिप में रिलायंस ने कई उभरते हुए सेक्टर्स में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
RIL में अपनी प्रभावशाली पोजिशन और अकूत दौलत के बावजूद, मुकेश अंबानी, नीता अंबनी और उनके बच्चे कंपनी से कोई बड़ी सैलरी नहीं लेते हैं। अंबान फैमिली का मकसद कॉर्पोरेट गवर्नेंस के सिद्धान्तों पर चलना है।