बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया से लेकर खबरों में अडानी ट्रेंड कर रहे हैं। अडानी ग्रुप की मीडिया ईकाई ने NDTV के 29.18 फीसदी शेयर अप्रत्यक्ष तरीके से खरीदने का ऐलान किया है। इसके अलावा, एनडीटीवी के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी पेश किया है।
अडानी ग्रुप के इस घोषणा के बाद NDTV के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है, जिससे इसके निवेशकों को खूब फायदा पहुंचा है। वहीं बुधवार को भी एनडीटीवी के स्टॉक में अपर सर्किट लगा रहा। यह 52 हफ्तों उच्च स्तर 388.20 रुपए पर शेयर पर पहुंच चुका है। वहीं अडानी समूह के शेयरों में गिरावट के बाद तेजी जारी है, यह 3,151.40 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
हाई लेवल पर NDTV के शेयर
बुधवार को शेयर बाजार में एनडीटीवी के शेयर रॉकेट बन गए। मंगलवार के मुकाबले शानदार तेजी के साथ एनडीटीवी का शेयर बीएसई पर आज 380 रुपए पर खुला। 4.99% के उछाल के साथ इसके शेयर 388.20 रुपए पर बंद हुए, जो 52 हफ्तों का हाई लेवल है। 24 अगस्त को लगातार चौथे दिन एनडीटीवी के हाई लेवल पर हैं। पिछले 06 कारोबारी सेशन में एनडीटीवी के शेयरों पर 05 बार अपर सर्किट लगा है।
NDTV शेयर हिस्ट्री
पिछले पांच दिन में इसके शेयर ने 11.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक महीने में 273.05 रुपए के स्तर से यह वर्तमान लेवल पर जा चुका है, जिसने इस अवधि के दौरान 42.17% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 169.68 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है, जो 144 रुपए से वर्तमान स्तर पर पहुंच चुका है। वाईटीडी समय में इसने 237.71 फीसदी और एक साल में इसने 416.22 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
गौरतलब है कि मंगलवार को अडानी ग्रुप ने ऐलान करते हुए कहा था कि 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इस हिस्सेदारी को अभी अप्रत्यक्ष रूप से खरीदने का ऐलान किया गया है। वहीं अडानी समूह ने एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपेन ऑफर भी पेश किया है। जिसे लेकर बताया जा रहा है कि 495 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है।