Nariman Point to Virar in 35-40 minutes: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई के निर्माणाधीन कोस्टल रोड के एक्सटेंशन को लेकर नई योजनाओं की जानकारी दी है। उनका कहना है कि मुंबई के कोस्टल रोड को नरीमन पॉइन्ट से पड़ोसी पालघर जिले के विरार तक एक्सटेंड किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्शन के पूरा होने से मुंबईवासी सिर्फ 35-40 मिनट में ही नरीमन पॉइन्ट से विरार का सफर पूरा कर सकेंगे। इस नए कोस्टल रोड के बनने से लोगों को राहत मिलेगी और ट्रैवल टाइम काफी कम हो जाएगा।

Boost in Connectivity with Coastal Road Extension

अपने बयान में फड़नवीस ने जिक्र किया कि कोस्टल रोड के एक्सटेंशन के लिए जापान की सरकार ने फंड देगी। इसमें 54,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उपमुख्यमंत्री ने वर्सोवा से मड लिंक के कोस्टर रोड के लिए टेंडर पहले ही निकाले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मड से उत्तान के बीच जल्द कोस्टल रोड का काम शुरू हो जाएगा।

Swiggy को किसने बनाया 87,500 करोड़ रुपये की कंपनी? कभी साइकिल से नाप डाला था पूरा यूरोप, अब नेट वर्थ 1400 करोड़

जिस तटीय सड़क परियोजना (Coastal Road project) पर काम हो रहा है, वो एक एक 8-लेन, 29.2 किमी एक्सप्रेसवे है जो मुंबई के पश्चिमी तट तक फैली हुई है। यह दक्षिण में मरीन लाइन्स को उत्तर में कांदिवली से जोड़ती है। परियोजना का पहला चरण, प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक के वर्ली छोर तक 10.58 किमी की दूरी को कवर करते हुए, 11 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया गया था।

फड़नवीस ने इस बात पर जोर दिया कि फुल कोस्टल रोड के एक्सटेंशन के पूरा होने से मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन(एमएमआर) में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और हर दिन लाखों यात्रियों को फायदा होगा। इस परियोजना से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलने और इसके समग्र आर्थिक विकास में योगदान मिलने की उम्मीद है।