Mumbai Local Train Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते सेंट्रल रेलवे ने कुछ स्पेशल सबअर्बन ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। चुनाव अधिकारी, स्टाफ और आम लोगों की आसान आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे स्पेशल लोकल ट्रेन चलाएगी। इन अतिरिक्त ट्रेन सर्विसेज को 19-20 नवंबर 2024 (मंगलवार-बुधवार) और 20-21 नवंबर (बुधवार-गुरुवार) को चलाया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि ये स्पेशल ट्रेनें दो सबअर्बन रूट्स: Main Line (CSMT-Kalyan) और Harbour Line (CSMT-Panvel) पर चलेंगी।
बता दें कि इन लाइनों पर चलने वालीं स्पेशल ट्रेनों का स्टॉप हर स्टेशन पर होगा ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी के लिए वोटरों और चुनाव में लगे कर्मचारियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
विशेष उपनगरीय ट्रेनों का संचालन और समय-सारणी: Special suburban trains operations and schedule
विशेष उपनगरीय ट्रेनों का संचालन और समय-सारणी: Special suburban trains operations and schedule
मंगलवार-बुधवार की रात (नवंबर 19-20, 2024)
मुख्य लाइन डाउन: Main Line Down
सीएसएमटी – कल्याण स्पेशल 03:00 बजे रवाना होकर 04:30 बजे पहुंचेगी।
मुख्य लाइन अप: Main Line Up
कल्याण – सीएसएमटी स्पेशल 03:00 बजे रवाना होगी और 04:30 बजे पहुंचेगी।
हार्बर लाइन (Down)
सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल 03:00 बजे रवाना होगी और 04:20 बजे पहुंचेगी।
हार्बर लाइन (Up)
पनवेल-सीएसएमटी स्पेशल 03:00 बजे प्रस्थान करके 04:20 बजे पहुंचेगी।
बुधवार-गुरुवार की रात (नवंबर 20-21, 2024)
मुख्य लाइन डाउन: Main Line Down
सीएसएमटी – कल्याण स्पेशल 01:10 बजे प्रस्थान करेगी और 02:40 बजे पहुंचेगी।
सीएसएमटी – कल्याण स्पेशल 02:30 बजे प्रस्थान करेगी और 04:00 बजे पहुंचेगी।
मुख्य लाइन अप: Main Line Up
कल्याण – सीएसएमटी स्पेशल 01:00 बजे रवाना होगी और 02:30 बजे पहुंचेगी।
कल्याण – सीएसएमटी स्पेशल 02:00 बजे रवाना होगी और 03:30 बजे पहुंचेगी।
हार्बर लाइन (Down)
सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल 01:40 बजे प्रस्थान करेगी और 03:00 बजे पहुंचेगी।
सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल 02:50 बजे प्रस्थान करेगी और 04:10 बजे पहुंचेगी।
हार्बर लाइन (Up)
पनवेल – सीएसएमटी स्पेशल 01:00 बजे रवाना होगी और 02:20 बजे पहुंचेगी।
पनवेल-सीएसएमटी स्पेशल 02:30 बजे रवाना होगी और 03:50 बजे पहुंचेगी।