Mumbai’s first underground metro line Aarey to BKC open: बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आरे के बीच मुंबई मेट्रो लाइन 3 (Mumbai Metro Line 3) जिसे एक्वा लाइन भी कहा जा रहा है। आज यानी 7 अक्टूबर से यह मेट्रो लाइन आम लोगों के लिए खुल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (5 अक्टूबर) को फेज वन (Phase One) लाइन का उद्घाटन किया था और सांताक्रूज स्टेशन तक मेट्रो में सवारी भी की थी।

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहन योजना की लाभार्थियों और शहर की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन को बनाने में शामिल रहे कामगारों से बातचीत भी की। उन्होंने MetroConnect3 ऐप भी लॉन्च किया जिसका मकसद यात्रियों को बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस ऑफर करना है।

Bigg Boss 18 में हुई BJP के तेजिंदर सिंह बग्गा की एंट्री, विवादों में रहने वाले नेता के पास है इतनी धन- दौलत

12.69 किलोमीटर का यह कॉरिडोर आरे कॉलोनी और BKC के बीच है और कुल 33.5 किलोमीटर लंबे Colaba-Seepz-Aarey Metro Line 3 का हिस्सा है। बता दें कि हाल ही में कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की तरफ से इसे फाइनल क्लियरेंस मिला है। नई मेट्रो लाइन चालू होने से करीब 6,50,000 वाहनों के संचालन में कमी आने की उम्मीद है और इस रूट की सड़कों पर करीब 35 प्रतिशत ट्रैफिक कम होने का अनुमान भी है। एक अंदाजे के मुताबिक, यह लाइन करीब 3,54,000 लीटर ईंधन की बचत करेगी।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 स्टेशन: Mumbai Metro Line 3 Stations

कॉरिडोर में दस मेट्रो स्टेशन हैं: बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज़, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी2, मरोल नाका, अंधेरी, एसईईपीजेड और आरे कॉलोनी (जेवीएलआर) जो एकमात्र ग्राउंड लेवल स्टेशन है।

कौन हैं कानपुर का सबसे अमीर शख्स? इनके आगे अच्छे-अच्छे बिजनेसमैन भी फेल, 14000 करोड़ का विशाल साम्राज्य

मुंबई मेट्रो लाइन 3 टाइमिंग: Mumbai Metro Line 3 Timings

एक्वा लाइन सेवा 7 अक्टूबर (सोमवार) को आरे जेवीएलआर स्टेशन और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स दोनों से सुबह 11 बजे शुरू होगी, आखिरी ट्रेन रात 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। 8 अक्टूबर से नियमित सेवाएं प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक (सोमवार से शनिवार) और रविवार को सुबह 8:30 बजे से रात 10:30 बजे तक संचालित होंगी।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 फ्रीक्वेंसी:Mumbai Metro Line 3 Frequency

मुंबई मेट्रो लाइन 3 की फ्रीक्वेंसी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि को पूरे दिन अलग-अलग यात्रियों की संख्या को एडजस्ट किया जा सके। व्यस्त घंटों के दौरान, ट्रेनें हर 6.5 मिनट पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को फास्ट सर्विस मिल सकेगी।। बाकी समय में हर 15 से 20 मिनट पर ट्रेनों को ऑपरेट किया जाएगा।

इसलाइन पर आरे और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के बीच ह दिन कुल 96 ट्रिप ऑपरेट होंगी। हर दिन करीब 4 लाख यात्रियों के सवार होने का अनुमान है। मेट्रो लाइन के जरिए शहर में अर्बन ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने का लक्ष्य है। इसकी ऑपरेशनल टीम में 48 ड्राइवर्स में से कुल 10 महिलाएं हैं।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 किराया: Mumbai Metro Line 3 Fares

न्यूनतम किराया: 10 रुपये
अधिकतम किराया: 50 रुपये

मुंबई मेट्रो लाइन 3: ऐसे मिलेगा टिकट
मुंबई मेट्रो लाइन 3 के लिए फिजिकल काउंटर या मेट्रो के लिए लॉन्च किए गए ऐप से टिकट लिया जा सकता है।