Mumbai-Ahmedabad bullet train project: रेल मंत्रालय ने हाल ही में भारत के पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी शेयर की थी। एक ट्वीट में रेल मंत्रालय ने वीडिया पोस्ट कर मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (Mumbai-Ahmedabad High-Speed Rail corridor) के लिए ट्रैक बिछाने के काम में हुई प्रोग्रेस को दिखाया है। बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच ट्रैवल एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने के इरादे से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। अगर आप भी देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

एडवांस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट: Advanced Infrastructure Development

रेलवे द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बुलेट ट्रेन के ट्रैक को बिछाने में नई टेक्नीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की जा रही है। बता दें कि देश की पहली हाई-स्पीड रेल लाइन शुरू होने से देश के दो बड़े शहरों अहमदाबाद और मुंबई के बीच का सफर चंद घंटों में पूरा हो जाएगा और भारत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में क्रान्ति आएगी।

PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, इस दिन खाते में आएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडॉर: Mumbai-Ahmedabad High-Speed Rail Corridor

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSE) एक अंडर-कंस्ट्रक्शन हाई-स्पीड रेल लाइन है जो देश की आर्थिक राजधानी को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से कनेक्ट करेगी। अप्रैल 2020 से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था और 2027 तक 352 किलोमीटर के इस कॉरिडोर के चालू होने की उम्मीद है।

अक्टूबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें आपके राज्य में कब-कब सरकारी छुट्टी, ये रही RBI की लिस्ट

आपको बता दें कि सूरत से बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर के स्ट्रेच के अगस्त 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। जबकि मुंबई तक बचा हुआ स्ट्रेच 2028 के आखिर तक पूरा होने का अनुमान है।